ज्योतिष । होली का त्यौहार अब आने वाला ही है . बता दे कि हिंदू धर्म में होली और इससे पहले होलिका दहन का विशेष महत्व है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानी जाती है. इस साल 17 मार्च को होलिका दहन है, वहीं अगले दिन 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. यदि आप होली के दिन कुछ विशेष टोटके करे, तो इससे आपके जीवन की तमाम समस्याएं समाप्त हो जाएगी. आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में बताएंगे जिसे करके आप अपनी तमाम समस्याओं से निदान पा सकते है.
जानिये होली के दिन काली हल्दी के टोटके
- होली की रात को इसी चांदी के डब्बे में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर को साथ में मिलाकर मा लक्ष्मी के चरणों के पास रख दे. कुछ देर बाद आप इसे तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. यदि आप ऐसा करते हैं तो इस टोटके की वजह से धन आपके पास ठहरने लगेगा, साथ ही आपकी रुपए पैसे की किल्लत भी दूर हो जाएगी.
- यदि आपको अपने जीवन में शनि या राहु केतु जैसे ग्रहों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे में आप होली की रात में काली हल्दी पीसकर उसमें रक्त चंदन मिलाकर टिका लगाए. ऐसा करने से आपको शनि राहु और केतु की पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी.
- यदि आप अक्सर मानसिक तनाव में रहते हैं और आप इसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो होली की रात शुभ मुहूर्त में काली हल्दी को कटोरी मे डालकर महालक्ष्मी के सामने रख दे. फिर अगले दिन धूप दिखाकर धागे में पिरो कर उसे गले में धारण कर ले. ऐसा करने से आपको तमाम तरह की मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.
- काली हल्दी की माला पहने से नजर दोष दूर होते हैं. वही ग्रहों का दुष्प्रभाव भी खत्म होने लगता है. यदि आप पर किसी प्रकार के जादू टोने का खतरा है तो वह भी टल जाता है.
- यदि आपने बिजनेस में बहुत सारे कोशिशे कर ली है फिर भी आपकी आर्थिक उन्नति नहीं हो रही, तो ऐसे में होली के दिन शुभ मुहूर्त में व्यापार वाले स्थान पर हल्दी को पीसकर उसमें केसर और गंगाजल मिलाकर व्यापारिक स्थल पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं, ऐसा करने से भी आपके व्यापार में धीरे-धीरे आर्थिक प्रगति होने लगेगी.
- होली की रात काली हल्दी को सिंदूर में रखकर उसे धूप दिखाकर कुछ सिक्के रखकर लाल कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होने लगेगी.