5 मई को मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, सुख- समृद्धि के लिए घर पर जरूर लाएं यह 4 चीजें

ज्योतिष | हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन दान पुण्य और धर्म कार्य करने का विशेष महत्व होता है. इस साल वैशाख पूर्णिमा 5 मई 2023 शुक्रवार को पड़ रही है. इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने अपना नया अवतार महात्मा बुद्ध के रूप में लिया था. इस दिन को बौद्ध धर्म के अनुयाई त्योहार के रूप में मनाते हैं.

buddha

मान्यताओं के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ खास वस्तुओं को घर में लाना काफी शुभ माना जाता है. यदि आप बैसाख पूर्णिमा के दिन इन वस्तुओं को अपने घर लाते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि आती है और तरक्की के नए- नए रास्ते भी खुल जाते हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

बुद्ध पूर्णिमा के दिन जरूर करें इन चीजों की खरीदारी

  1. दीपावली की तरह बुद्ध पूर्णिमा के दिन यदि आप घर में सोने या चांदी का सिक्का लाते हैं तो इसे भी काफी अच्छा माना जाता है. खासकर चांदी का सिक्का आपका भाग्य पलट सकता है. मान्यताओं के अनुसार, बुध पूर्णिमा के दिन चांदी का सिक्का घर लाने से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष कृपा आप पर बरसती है.
  2. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रीयंत्र में माता लक्ष्मी का वास माना गया है, इसीलिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्री यंत्र घर अवश्य लाए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है और घर के सदस्यों की तरक्की भी होती है.
  3. बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीतल के हाथी को घर में लाना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन यदि आप पीतल के हाथी को घर लाते हैं, तो इससे घर की दरिद्रता मिट्टी है. परिवार में सुख शांति के साथ धन वैभव भी बना रहता है.
  4. बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था, इसीलिए इस दिन भगवान बुद्ध की मूर्ति को घर लाना भी काफी शुभ माना जाता है. भगवान बुद्ध की मूर्ति शुभ और सौभाग्य लाती है इसीलिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की मूर्ति को घर में जरूर लाए.
यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit