Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित, इस दिन करें यह ख़ास बुधवार के उपाय

ज्योतिष, Budhwar Ke Upay | बुधवार का दिन गौरी पुत्र भगवान गणेश जी को समर्पित माना जाता है. बता दे बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर भगवान गणेश जी मेहरबान होते हैं उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. यदि आप भी भगवान गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको आज के दिन उनकी विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए.

Budhwar Ke Upay
Budhwar Ke Upay

बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित

शास्त्रों के अनुसार, जिस जगह विघ्न विनाशक का वास होता है, वहां पर रिद्धि- सिद्धि, शुभ- लाभ और मां लक्ष्मी अपने आप विराजमान हो जाती है. यदि आप भगवान गणेश जी को प्रसन्न कर लेते हैं तो फिर आपके जीवन में सारे कार्य मंगल ही मंगल होते हैं. बिगड़े हुए कामों को बनाने के लिए भी बुधवार के दिन को काफी अहम माना जाता है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन बुधवार के उपाय को करने से भगवान गणेश जी को काफी आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं जिससे आपके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.

यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

बुधवार के उपाय से करे बुध ग्रह को मजबूत

  1. यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में नहीं है, तो आप अपने पास हरे रंग का रुमाल रख सकते हैं. इससे आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.
  2. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आपको बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग की दाल या फिर हरे वस्त्रो का दान करना चाहिए, ऐसा करने से भी बुध ग्रह मजबूत हो जाता है.
  3. यदि आप अपने कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं, तो आपको कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करना चाहिए. इसको धारण करने से पहले आपको एक बार ज्योतिष से जरूर सलाह ले लेनी चाहिए.

इन बुधवार के उपाय से करे गणेश जी को प्रसन्न

  1. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी के मंदिर में जाकर उन्हें गुड का भोग लगाए. ऐसा करने से गणपति भगवान के साथ- साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती है.
  2. आज के दिन भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आपको पूजा के समय 21 दुर्वा उन पर चढ़ानी चाहिए, ऐसा करने से भगवान गणेश जी आसानी से प्रसन्न हो जाते है.
  3. बुधवार के दिन आपको मां दुर्गा की भी विशेष रूप से आराधना करनी चाहिए, यदि हो सके तो आपको नियमित रूप से माता के मंत्रों का जप करना चाहिए. ऐसा करने से बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं.
  4. बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनाना भी काफी अच्छा माना जाता है, इसलिए हमें इस दिन हरे रंग के कपड़े अवश्य पहनने चाहिए.
  5. हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है. बुधवार के दिन हमें गाय माता को हरा चारा खिलाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं और आप पर सभी देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, इन तीन राशि के जातकों की होगी बल्ले- बल्ले

समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए करे यह बुधवार के उपाय

  1. बुधवार के दिन आपको “ओम गं गणपतए नमः” या “श्री गणेशाय नमः” मंत्र का निश्चित रूप से जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रहे सभी संकट अपने आप दूर हो जाते हैं.
  2. यदि आप चाहते हैं कि आपको हर कार्य में सफलता मिले, तो आपको आज भगवान गणेश जी को सिंदूर लगाना है और फिर वही सिंदूर अपने माथे पर लगाना है. ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
  3. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है, तो आपको आज के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक उन्नति होती है और जीवन में आ रही तमाम तरह की समस्या खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit