धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व, झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि धनतेरस पर खरीदारी करने का विशेष महत्व बताया गया है. इसी वजह से आज के दिन लोग जमकर सोना, चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी करते हैं. वहीं, सभी लोग इन सबके अलावा झाड़ू की भी खरीदारी अवश्य करते हैं. इस दिन झाड़ू खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. यदि आज के दिन झाड़ू खरीदने जा रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Broom Jhadu

आज झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • आज आप झाड़ू खरीदने जाए तो देखकर घनी यानि ज्यादा सिकों वाली झाड़ू खरीदे. कहते हैं कि झाड़ू जितने घनी होती है, उतना ही आपके घर में माहौल अच्छा बना रहेगा. इसी वजह से भूल कर भी आज हल्की झाड़ू ना खरीदे.
  • झाड़ू खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि झाड़ू कहीं से भी टूटी हुई ना हो, उसकी कोई भी सीक खराब ना हो.
  • शनिवार के दिन भी नई झाड़ू का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है, अबकी बार दीपावली शनिवार के दिन है. इसलिए धनतेरस पर नई झाड़ू अवश्य ले और शनिवार को इस झाड़ू से घर की साफ सफाई करें.
  • इस दिन यदि आप भी झाड़ू खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप सीको वाली झाड़ू खरीद कर लानी है, इसे काफी अच्छा माना जाता है.
  • अगर आपके घर में पहले से ही काफी पुरानी झाड़ू है तो इसे इस दिन बदल देना चाहिए. आपको इस झाड़ू को निकाल कर ऐसे स्थान पर डालना चाहिए, जहां आमतौर पर किसी के भी पैर वगैरह ना पड़ते हो.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit