ज्योतिष, Chaitra Navratri | हिंदू धर्म में नवरात्रि को विशेष महत्व प्राप्त है, वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि का पर्व आता है. इनमें से 2 गुप्त नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि शामिल है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा- अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की पूजा अर्चना करता है, मां उसकी सभी मुरादे पूरी कर देती है.
अगर आप अपने किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के 9 दिन उनके लिए एकदम बढ़िया है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको नवरात्रि में किन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.
न करें इन चीजों का सेवन
- हो सके तो नवरात्रि के 9 दिनों में आपको भूलकर भी प्याज और लहसुन का भोजन नहीं खाना चाहिए.
- 9 दिनों तक आप सादा नमक की बजाय खाने में सेंधा नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- नवरात्रि के पवित्र दिनों के दौरान आपको मांस, मछली और अंडे का सेवन करने से बचना चाहिए.
- इन दिनों में आपको गरम मसाला, चिकन मसाला, सरसों आदि मसालो का सेवन करने से बचना चाहिए.
- कुछ लोग शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं, ऐसे में आपको इन दिनों में ऐसा भूल कर भी नहीं करना है.
कर सकते है इन चीजों का सेवन
- नवरात्रि के दौरान आप कुट्टू के आटे का पराठा खा सकते हैं.
- नवरात्रि के दौरान आप फलों का भी रायता बना सकते हैं, जोकि एक स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन है.
- सिंघाड़े के आटे से बना हुआ हलवा भी आप खा सकते हैं, इसे व्रत के दौरान सेवन किया जा सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!