नई दिल्ली, Chanakya Niti | आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्र, राजनीति और कूटनीति मे पारंगत माने जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों के माध्यम से मानव जीवन के कई अहम पहलुओं को लेकर बातें और नीतियां बताई है. यदि हम इन नीतियों को अपने जीवन में लागू कर लेते हैं, तो हमारा जीवन काफी आसान हो जाता है. आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से एक विचार ऐसा भी है जिसमें बताया गया है कि जब भी व्यक्ति का बुरा समय शुरू होता है, तो उसको पहले ही संकेत मिलना शुरू हो जाते है.
आचार्य चाणक्य ने अपने द्वारा किए गए विचारों में यह भी बताया है कि जब भी किसी व्यक्ति पर आर्थिक संकट आता है, तो उससे पहले भी उसे संकेत मिल जाते हैं. कई बार हमारे आसपास में कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं घटी है, परंतु हम उन पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं देते. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बुरा समय शुरू होने से पहले हमे कैसे संकेत मिलते हैं.
बुरा समय आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत
तुलसी के पौधे का सूख जाना
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पूजनीय माना जाता है, इसे घर में लगाने से सुख- शांति की वृद्धि होती है. इसके विपरीत यदि यह पौधा सूख जाता है, तो आचार्य चाणक्य का मानना है कि जल्द ही आपके जीवन में आर्थिक संकट आने वाला है. इसीलिए तुलसी के पौधे का विशेष ध्यान रखें.
घर में बड़े बुजुर्गों का तिरस्कार करना
हमें हमेशा ही अपने घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि बड़े बुजुर्ग हमें आशीर्वाद देते हैं. यदि हम उनका सम्मान नहीं करते, तो वे दुखी होंगे और बड़े बुजुर्गों के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाले लोग जीवन में कभी भी खुशी नहीं पा सकते. उन्हें जीवन मे आर्थिक संकट का सामना करना ही पड़ता है.
घर में नियमित पूजा पाठ का न होना
अगर आप घर में नियमित रूप से पूजा- पाठ नहीं कर रहे या आपका पूजा में मन नहीं लग रहा. ऐसे मे आपके घर में सुख समृद्धि की कमी आने वाली है. चाणक्य कहते हैं कि यह संकेत आने वाले आर्थिक संकट को दर्शाता है क्योंकि जहां पूजा पाठ नहीं होता, ववहां सुख- समृद्धि नहीं हो सकती.
शीशे का टूटना
घर में बार-बार शीशे का टूटना दरिद्रता व धन हानि होने का संकेत देता है. इसीलिए अपने आसपास इस बात का विशेष ध्यान रखें और सचेत रहें.
घर में कलेश होना
यदि आपके घर में भी अचानक बातों- बातों में कलेश बढ़ जाता है. आपको समझ ही नहीं आता कि यह क्या हो गया तो समझ जाइए कि आपके जीवन में जल्द ही आर्थिक परेशानियां आने वाली है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!