ज्योतिष | वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय के अनुसार राशि परिवर्तन करते हैं. इस दौरान ग्रहों की युति भी होती है. जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. शुक्र का गोचर 30 मई की रात को 7:39 पर चंद्रमा की राशि कर्क में होने जा रहा है. शुक्र यहां 7 जुलाई तक रहेंगे. शुक्र का गोचर चार राशि के जातकों के लिए काफी खास माना जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको इन राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि: शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो वह मिल सकता है. इस दौरान आप अपने परिवार की सुविधाओ का ख्याल रखेंगे. आर्थिक लाभ की संभावना बन रही है, इस राशि के जातकों का मन शांत रहेगा.
मिथुन राशि: शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा. इस दौरान आपको अपने करियर में काफी तरक्की मिल सकती है, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सफलता मिलने की संभावना है.
कर्क राशि: शुक्र के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. यह गोचर आपके जीवन में शुभ फल प्रदान करेगा, आपकी लव लाइफ में खूबसूरती बढ़ेगी. पार्टनर के साथ रिश्ते और भी मजबूत होंगे. भविष्य भी काफी अच्छा रहेगा, नौकरी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल और शुक्र की युति काफी अच्छी साबित होने वाली है, आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी. सिंगल लोगों के लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है. भाई- बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!