दिवाली को लेकर असमंजस की स्थिति, 24 या 25 अक्टूबर कब मनाए दिवाली; अबकी बार सूर्य ग्रहण का प्रभाव

ज्योतिष | हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. बता दें कि दिवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है. इस त्योहार को धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है. वहीं, इस बार लोगों में दिवाली की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अबकी बार अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान किसी प्रकार का कोई भी मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किया जाता.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनिदेव करेंगे मीन राशि में गोचर, इन राशि के जातकों को मिल जाएगा साढ़ेसाती से छुटकारा

Happy Diwali 2021 images 5

दिवाली पर सूर्य ग्रहण की छाया

बता दें कि अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर को शाम 5:27 से शुरू होकर 25 अक्टूबर शाम 4:18 तक रहेगी. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा. वही 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. पंचांग भेद के अनुसार 25 अक्टूबर को भी अमावस्या रहेगी. दिवाली के दिन, रात के समय लक्ष्मी पूजन किया जाता है, इसलिए 24 अक्टूबर को ही मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी. साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को होगा. यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 4:29 से शुरू होकर 5:42 तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: शुक्र ने किया धनु राशि में प्रवेश, देखें सभी 12 राशियों पर प्रभाव

यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा जिस वजह से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूर्यग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit