ग्रह- नक्षत्रों के हिसाब से दिसंबर का महीना काफी खास, देखें शादी विवाह और प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष | हिंदू धर्म में जब भी हम कोई शुभ कार्य करते हैं तो उसके लिए हम शुभ मुहूर्त की तलाश करते हैं. ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में मांगलिक कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाते हैं. इस दौरान देवी- देवताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. जैसा कि आपको पता है कि 23 नवंबर से शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है. पिछले काफी महीनों से बंद मांगलिक कार्य भी अब शुरू हो गए हैं. आज हम आपको शादी- विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश आदि कार्यों के लिए दिसंबर 2023 के महीने में कितने शुभ मुहूर्त है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Shadi marriage vivah

दिसंबर के महीने में बन रहे ये शुभ संयोग

ज्योतिष शास्त्र में स्वार्थ सिद्धि योग को बेहद ही खास माना जाता है, इससे कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ भी मिलने वाला है. दिसंबर के महीने में 1, 6, 9, 11, 15, 16, 19, 21, 22, 25 और 28 तारीख को स्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. अमृत सिद्धि योग मे मांगलिक कार्य करना भी काफी अच्छा माना जाता है. इस दौरान किसी प्रकार की कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होती. दिसंबर के महीने में 25 और 28 दिसंबर को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, आप भी इस दौरान मांगलिक कार्य कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

दिसंबर के महीने में शादी विवाह के लिए शुभ मुहर्त

अगर आप दिसंबर के महीने में कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए शुभ मुहूर्त 1, 7, 8, 10, 17, 18, 21,  24, 27 और 29 दिसंबर को बन रहे हैं. वहीं, 2, 3, 12, 13, 21, 26, 27 और 31 दिसंबर को प्रॉपर्टी या घर खरीदना काफी अच्छा साबित हो सकता है. दिसंबर के महीने में विवाह करने के लिए शुभ मुहूर्त 6,7, 9 और 15 दिसंबर के दिन बन रहे हैं. शुभ मुहूर्त में ही मांगलिक कार्य किए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit