ज्योतिष । 2020 के अंतिम महीने में ग्रहों की दशा बदल रही है.कुछ राशियों के लिए बहुत जरूरी है. उनके लिए 2020 का आखिरी महीना किस्मत बदलने का खास मौका हो सकता है. बता दे मंगल शुक्र बुध और सूर्य अपनी राशि बदलेंगे जिसका असर बाकी सभी राशियों पर भी देखने को मिलेगा वही देव गुरु बृहस्पति व शनि देव मकर राशि में व केतु वृश्चिक राशि आदि राशियों में होंगे.
चंद्रमा हर 2 दिन में अपनी चाल बदलता है इसी तरह इस महीने 14 दिसंबर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में 7:19 दिखाई देगा. यानी कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसका असर प्रशांत महासागर के आसपास के इलाकों में दिखाई देगा. जो 4 बड़े ग्रहो मे हलचल हो रही है इनका सर सभी राशियों के साथ-साथ देश-विदेश व आर्थिक व्यवस्था पर भी पड़ेगा. ग्रहों के हलचल की शुरुआत 11 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रहेगी.
देखिए किन चार ग्रहों में परिवर्तन होगा
शुक्र ग्रह 11 दिसंबर को 5:16 में वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र ग्रह को सौंदर्य का देवता भी कहा जाता है. तुला व वृश्चिक राशि में शुक्र मजबूत स्थिति में होगा. मीन शुक्र ग्रह की राशि है. जब शुक्र ग्रह किसी की राशि में मजबूत स्थिति में होता है तो उसे सभी सुख प्राप्त होते हैं. शुक्र मजबूत होने की स्थिति में व्यक्ति को फिल्म, फैशन, मॉडल,नृत्य,गायन,आदि में प्रसिद्धि मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं. सूर्य को आत्मा का कारक कहा जाता है.सूर्य 15 दिसंबर को 9:19 पर राशि से धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा.
सूर्य की मजबूत स्थिति मान सम्मान व समाज में यश सम्मान आदि का प्रतीक होती है. बुध ग्रह को सभी ग्रहो का राजकुमार कहा जाता है. 17 दिसंबर को 11:37 पर बुध ग्रह वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा. बुध ग्रह को बुद्धि,विवेक, बिजनेस का कारक माना जाता है. वही नवग्रहों के सेनापति के रूप में मंगल ग्रह को जाना जाता है 24 दिसंबर 10:18 मिनट पर मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. जो मंगल ग्रह की अपनी राशि है. इन चार ग्रहों की दशा उसे सभी राशियां प्रभावित होंगी.
सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
- मेष राशि : इन लोगों के दांपत्य जीवन में खुशी आएगी, प्रमोशन के योग बन रहे हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लंबे समय से अटके काम बन सकते हैं.
- वृषभ राशि : परेशानियां कम होगी, धर्म के कार्य में मन लगेगा, शुभ कार्य पर खर्च बढ़ेगा, विवाहित जीवन में सुख मिलेगा.
- मिथुन राशि : इस राशि में शनि की ढैया मिली-जुली रहेगी. स्वास्थ्य में दिक्कत हो सकती है.
- कर्क राशि : इनका बहुत अच्छा समय चल रहा है, प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे, अटका हुआ धन वापस मिल सकता है.
- सिंह राशि : गुप्त शत्रुओं की चाल से बचें, मानसिक तनाव हो सकता है, विद्यार्थी विदेश जा सकते हैं.
- कन्या राशि : तरक्की का रास्ता खुलेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, बहन भाइयों का सहयोग मिलेगा, छोटे बहन भाइयों को नौकरी मिल सकती है जिसके कारण परिवार का मान सम्मान बढ़ेगा.
- तुला राशि : प्रॉपर्टी का लाभ हो सकता है, इनकम के नए सोर्सेस बनेंगे, आर्थिक लाभ होगा, परिवारों मे मधुर संबंध बनेंगे.
- वृश्चिक राशि : आर्थिक जीवन में तरक्की होगी, समाज में रुतबा बढ़ेगा, संतान से संबंधित समस्या दूर हो जाएगी.
- धनु राशि : इन जात को की तो पांचो उंगली आधी में रहने वाली है, बहुत सोर्सेस से इनकम मिलेगी, लंबे समय से अटके काम बनेंगे.
- मकर राशि : वाहन देखकर चलाएं, अटके काम पूरे होंगे, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा समय.
- कुंभ राशि : इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा समय नहीं, खर्चे बढ़ सकते हैं, व्यापार में साझेदार से विवाद हो सकता है, बुजुर्ग के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
- मीन राशि : दिसंबर में अच्छे नतीजे मिलेंगे, पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मान सम्मान बढ़ेगा.