ज्योतिष | देवउठनी एकादशी या कार्तिक एकादशी को काफी शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है. वही इस दिन दान पुण्य का भी आपको विशेष फल प्रदान होता है. अबकी बार देवउठनी एकादशी 4 नवंबर यानी कि आज मनाई जा रही है. देवउठनी एकादशी 3 नवंबर रात 8:51 से शुरू हो चुकी है, जो 4 नवंबर शुक्रवार यानी शाम 7:02 तक रहेगी. उदया तिथि की वजह से देवउठनी एकादशी आज मनाई जा रही है.
आज भूलकर भी ना करें यह काम
- इस दिन भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं और इसी के साथ सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि देवउठनी एकादशी पर दोपहर में नहीं सोना चाहिए.
- इस दिन किसी भी व्यक्ति को भूल से चावल नहीं खाने चाहिए.चावल से बनी चीजों से परहेज करना चाहिए.
- देवउठनी एकादशी के दिन व्रत धारी को किसी के प्रति द्वेष की भावना नहीं रखनी चाहिए. हो सके तो इस दिन घर या घर के बाहर किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें.
- इस दिन हो सके तो बूढ़े बुजुर्गों की सहायता करें, ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं.
- इस दिन भूलकर भी माता तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए, क्योंकि इस दिन माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह होता है, ना ही तुलसी तोड़नी चाहिए.
यह काम अवश्य करें
- इस दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान करके सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए और एकादशी के व्रत का संकल्प करना चाहिए.
- जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे, इसके लिए भगवान विष्णु को दूध में केसर डालकर उनका अभिषेक करें, अंत में श्री हरि की आरती करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
- यदि आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करें. दान पुण्य करें. सौभाग्य प्राप्ति के लिए महिलाएं इस दिन व्रत भी रख सकती हैं.
- देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को सफेद रंग की चीज़ों का भोग लगाएं. इस दिन खीर या सफेद रंग की कोई भी मिठाई का भोग लगाने से भगवान श्री हरि विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं.
- इस दिन आपको निर्जला व्रत करना चाहिए, यदि आप गृहस्थ जीवन में है तो फल्हारी उपवास रख सकती है.