ज्योतिष | गुरु ग्रह वक्री अवस्था में है और 23 नवंबर तक गुरु वक्री ही रहने वाले हैं. गुरु के वक्री रहने से कुछ राशि के जातकों का भाग्य उदय होगा, तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसा कि आपको पता है कि देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षा, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन- धन पुण्य आदि का कारक ग्रह माना जाता है.
बृहस्पति ग्रह 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु, विशाखा और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी माने जाते हैं. इस समय देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में विराजमान है. हम आपको बताएंगे कि किन राशि के जातकों पर देवगुरु बृहस्पति मेहरबान रहने वाले है.
इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे देवगुरु बृहस्पति
मेष राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, नौकरी में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. शासन सत्ता का भी आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है, सेहत का आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है. आपको बातचीत में थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है. नौकरी में परिवर्तन होने के योग भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको किसी मित्र से सहयोग मिल सकता है, आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों की वाणी में काफी मधुरता रहने वाली है, आपका पारिवारिक जीवन का भी अच्छा रहेगा. पिता के स्वास्थ्य का आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, शैक्षिक कार्य पर ध्यान दें.
तुला राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. बौद्धिक कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे, आय में वृद्धि होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, भवन सुख में वृद्धि होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. नौकरी व कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना कर सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!