499 साल बाद बन रहा दीपावली से 1 दिन पहले यह संयोग, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधान

भिवानी । हिंदू धर्म में दीपावली पर्व का अत्यधिक महत्व है इसलिए इसे पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है . इससे पहले घरों में साफ-सफाई व धनतेरस के दिन नया सामान खरीदा जाना शुभ माना जाता है जिससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है. धनतेरस हर बार दीपावली से दिन पहले पडता है परंतु इस बार 1 दिन पहले यानि शुक्रवार को पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Antriksh Space Earth

त्रयोदशी के उदया तिथि व प्रदोष काल में होने की वजह से 499 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है. इससे पहले 1521 में ऐसा योग बना था. अतः इस बार 13 नवंबर को धनतेरस व शाम को नरक चतुर्दशी की पूजा होगी.

इसके बाद 14 नवम्बर शनिवार को स्वाति नक्षत्र में दीपावली पूजन होगा. चिंतक वैदिक साइंसेज के अध्यक्ष व ज्योतिषी रमेश चिंतक व आचार्य मनोज द्विवेदी ने बताया कि त्रयोदशी 12 नवंबर की रात को 9:30 बजे शुरू होगी जो 13 नवंबर की शाम 5:59 बजे तक है. इस बार त्रयोदशी उदया तिथि व प्रदोष काल में पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इसी दिन शाम 5:59 बजे से चतुर्दशी लगेगी, जो 14 की दोपहर 2:18 बजे तक रहेगी.  इसके बाद14 नवंबर को शाम 2:18 से अमावस्या लग जाएगी. स्वाति नक्षत्र रात 8:20 बजे तक रहेगा. इसलिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5:22 बजे से 7:12 बजे तक करना शुभ रहेगा. जबकि व्यवसाय करने वाली जगह पर लक्ष्मी पूजन दोपहर 3 से रात 8:09 तक करना शुभ है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

वहीं दूसरी तरफ धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:01 बजे से लेकर रात 8:33 तक रहेगा. इसलिए उपर्युक्त विधान व शुभ मुहूर्त में पूजा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit