Diwali Shubh Muhurat: आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा दीपावली का पावन पर्व; जानें शुभ मुहर्त और उपाय

ज्योतिष, Diwali Shubh Muhurat | आज देशभर में धूमधाम से दीपावली (Diwali 2024) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को दीपों का त्यौहार भी कहा जाता है. इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन सभी लोग अपने घरों को दीयों से सजाते हैं. अबकी बार दिवाली को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. देश के कई हिस्सों में आज धूमधाम से दीपावली का पावन पर्व मनाया जा रहा है.

Diwali 2

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का महत्व

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है, जो धन और समृद्धि की देवी होती है. कहा जाता है कि इस दिन लक्ष्मी माता पृथ्वी पर आती है और अपने भक्तों को धन और समृद्धि का आशीर्वाद देती है. भारत के कुछ खास हिस्सों में दिवाली को नए साल की शुरुआत के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. देश के कुछ हिस्सों में दीपावली का पावन पर्व आज मनाया जा रहा है. वहीं, कुछ हिस्सों में 1 नवंबर को भी दीपावली का पावन पर्व मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

कब मानना चाहिए दीपावली का पावन पर्व

वैदिक पंचांग के अनुसार, दिवाली की तिथि उदयातिथि के आधार पर तय की जाती है. दिवाली की पूजा शाम के समय यानी कि प्रदोष काल में की जाती है. पंचांग के अनुसार, अबकी बार कार्तिक मास अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को 3:52 मिनट पर शुरू हो रही है और समापन अगले दिन 6:16 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर को किया जाना ज्यादा अच्छा है.

पूजन का शुभ मुहर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, दीपावली पर प्रदोष काल की शुरुआत 5:36 मिनट से हो रही है और समापन 8:11 मिनट पर होगा, जबकि वृषभ लग्न की शुरुआत शाम 6:25 मिनट से लेकर 8:20 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 6:25 मिनट से 8:20 मिनट तक ही रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

दिवाली के दिन शाम के समय लक्ष्मी पूजन किया जाता है और इस दिन ईशान कोण यानी कि उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. इस दिन पूजा घर की साफ- सफाई के बाद आपको सबसे पहले वहां पर स्वास्तिक बनाना है और एक कटोरी में चावल रखने हैं, फिर लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाए और उस पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी और कुबेर जी की तस्वीर होनी चाहिए. अब इन देवी- देवताओं पर गंगाजल छिड़के. उसके बाद, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी को पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, आदि अर्पित करें. फिर आरती करें और घर के मुख्य द्वार और हर जगह दीपक जला दे.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को हाथी काफी पसंद होता है अगर आप हो सके, तो आप चांदी या फिर सोने की ठोस धातु का हाथी अपने घर में लाए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी काफी आसानी से प्रसन्न हो जाती है.

दीपावली के दिन आप कुछ जरूरी उपाय करके भी अपने घर की सुख- समृद्धि को बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आप कोड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिवाली के दिन आपको कोड़ी को हल्दी के पानी में डालकर पिला कर लेना है और फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के पैरों में रख दीजिए. अगले दिन इसे उठाकर अपनी तिजोरी में रखे, ऐसा करने से आपके पास पैसों की कमी कभी नहीं होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit