Dhanteras Special: धनतेरस पर घर न लाएं खाली बर्तन, इन तीन चीजों को डालने से प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी

ज्योतिष, Dhanteras Special | हर साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. बता दें कि अबकी बार धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन मनाई जाएगी. पंडितों का कहना है कि धनतेरस की पूजा 22 अक्टूबर को ही की जानी चाहिए. वहीं, दूसरी ओर यदि आप खरीदारी करना चाहते हैं तो दोनों दिन कर सकते हैं. लोहे की चीज, वाहन आदि रविवार को ही खरीदें. धनतेरस के दिन सोना, चांदी, धनिया, झाड़ू और नई वस्तुएं खरीदने का महत्व होता है.

maha

धनतेरस पर क्यों खरीदे जाते हैं बर्तन

ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि आप शुभ मुहूर्त में खरीदारी करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरी और धन कुबेर प्रसन्न होते हैं. अधिकतर लोग धनतेरस पर बर्तनों की भी खरीदारी करते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि यदि आप इस दिन बर्तन खरीदते हैं तो इन्हें अमृत कलश के समान माना जाता है. इस वजह से जब भी आप इन बर्तनों को खरीदें तो अपने घर खाली लेकर मत आइये. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप को धनतेरस पर खरीदे गए बर्तनों में कौन सी शुभ चीजें डाल कर उन्हें अपने घर लाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

धनतेरस पर घर न लाए खाली बर्तन

जल : यदि धनतेरस के दिन आप कोई बर्तन खरीद रहे हैं तो उसमें जल भरकर आप उसे अपने घर ला सकते हैं. सनातन धर्म यानी हिंदू धर्म में जल का विशेष महत्व है. जल सृष्टि के पंच तत्वों में से एक है और इसे देवता के रूप में स्वीकार किया गया है. आप इस जल में थोड़ा सा गंगाजल भी मिला सकते हैं. इसके अलावा यदि आप चाहे तो धनतेरस पर खरीदे गए बर्तनों में शहद या दूध भरकर भी ला सकते हैं. इसे भी काफी शुभ माना गया है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

7 तरह के अनाज : यदि आप धनतेरस के दौरान खरीदे गए बर्तन में सात प्रकार के अनाज भरकर अपने घर लाते हैं तो इसे काफी शुभ माना जाता है. बर्तन में आप जौ, सफेद तिल, धान, गेहूं, काला चना, मूंग- मसूर दाल भी ला सकते हैं. ये अनाज देवी देवताओं को भी चढ़ाए जाते हैं.

चावल : चाहे मंदिर में पूजा हो या फिर घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान हो, चावल के बिना कोई भी शुभ कार्य संपन्न नहीं होता. सनातन धर्म में चावल को अक्षत कहा जाता है. इसे देवी- देवताओं को अर्पित किया जाता है. इसका इस्तेमाल देवी देवताओं को चढ़ने वाली खीर और मिठाई में भी होता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

स्टील या प्लास्टिक के बर्तन : धनतेरस के दिन आपको स्टील या प्लास्टिक के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए. इसकी जगह यदि आप चाहे तो पीतल या फिर किसी शुद्ध धातु से बने बर्तन खरीद सकते हैं. बता दें कि स्टील को लोहे और कार्बन के मिश्रण से बनाया जाता है इसलिए इसे एक अशुद्ध धातु माना जाता है, इसके स्थान पर अब पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit