ज्योतिष, Astrology Tips | दिनभर में हम पैसों के साथ- साथ कई अन्य प्रकार की चीजों का भी लेनदेन करते हैं, लेकिन हमें इस बारे में जानकारी नहीं होती कि हमें इन वस्तुओं का लेन- देन करना चाहिए या नहीं. कुछ चीज हमें किसी को भी हथेली में रखकर नहीं देनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आप कर्ज में डूब सकते हैं या फिर जिन्हें आप यह चीज हथेली पर रख कर दे रहे है, उनके साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको किन चीजों को हथेली पर रखकर किसी को भी भूलकर भी नहीं देना चाहिए.
किसी की हथेली पर रखकर ना ये 4 चीजें
- यदि कोई भी आपसे नमक मांगे तो आपको कभी भी हथेली पर रखकर नमक नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से बरकत चली जाती है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह भी कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को आप हथेली पर नमक रख कर देंगे, उसके साथ आपका झगड़ा भी हो सकता है. इसीलिए आप जब भी किसी को नमक दें, तो आप चम्मच या फिर किसी अन्य वस्तु का इस्तेमाल करें.
- कहा जाता है कि पानी का गिलास भी कभी सीधे हाथ में नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से आप उस व्यक्ति के कर्जदार बन सकते हैं. जब भी कोई आपसे पानी मांगे तो आप उसे किसी ट्रे या बर्तन में पानी का गिलास दे या फिर पानी का गिलास टेबल पर रख दें. आपको कभी भी सीधे हाथ से पानी नहीं देना चाहिए.
- हमें दूसरे की हथेली में सरसों देने से भी बचना चाहिए. इसके पीछे मान्यता है कि किसी दूसरे के हाथ में सरसों देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपको धन संबंधित परेशानियों का अपने जीवन में सामना करना पड़ सकता है.
- जब भी आप किसी को रोटी परोसे या फिर रोटी दें, तो आपको खाली बर्तन या फिर थाली का इस्तेमाल करना चाहिए. कभी भी किसी को हाथ में रोटी नहीं देनी चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपको धन- हानि का भी सामना करना पड़ सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!