ज्योतिष | हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है. अबकी बार दीपावली 12 नवंबर रविवार के दिन है. पूरे देश में दीपावली का त्योहार बेहद ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपावली (Diwali 2023) के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. यदि आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप दीपावली की रात कुछ चीज तिजोरी में रख सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है. आज की इस खबर में हम इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
दीपावली के दिन अवश्य करें धन से जुड़े कुछ जरूरी उपाय
- यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर की आर्थिक स्थिति मजबूत रहे, तो आप दीपावली की रात को अपनी तिजोरी में गोमती चक्र जरूर रखें. इसे काफी अच्छा माना जाता है.
- मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप दीपावली की रात तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाकर काली गुंजा के 11 दाने रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आपको आशीर्वाद देती है.
- दीपावली की रात पूजा स्थान पर या फिर तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है.
- यदि आप भी आर्थिक तंगी से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप दीपावली के दिन पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उसे अपनी तिजोरी मे रख सकते हैं. ऐसा करने से आपकी सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!