Tulsi Vastu Tips: मां तुलसी को प्रसन्न करने के लिए जरुर करें यह उपाय, फिर बरसेगा अपार धन

ज्योतिष, Tulsi Vastu Tips | तुलसी के पौधे को ज्योतिषशास्त्र में बेहद पवित्र माना गया है. तुलसी के पौधे को घर में लगाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है. साथ ही, आपको जीवन में सुख- समृद्धि और कामयाबी हासिल होती है. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे से जुड़े हुए कुछ जरूरी उपाय के बारे में बताया गया है. इनको अपनाने से हम अपने दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे.

TULSI

इस प्रकार करें मां तुलसी को प्रसन्न

  • आटे का एक दीपक बनाएं, शाम के समय इसमें एक बाती प्रज्वलित करें. उसमें चुटकी भर हल्दी डाल दें. फिर इस दीपक को तुलसी के पौधे की उत्तर दिशा में रख दें. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जब भी आप दिए को वहां रखे तो आपका हाथ तुलसी के पौधे को स्पर्श ना हो.
  • यदि आप अपना सोया हुआ भाग्य जगाना चाहते हैं तो आप एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.भगवान विष्णु को गुड़ काफी पसंद है.
  • जब भी आप तुलसी के पौधे का पूजन करें तो आप 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें. इसके साथ ही, माता तुलसी के सामने बैठकर अपनी सारी समस्याएं उन्हें बता दे. ऐसा करने से आपकी तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • घर की स्त्रियों को रोजाना तुलसी के पौधे में सुबह के समय जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में सुख- शांति बनी रहती है. बता दें कि तुलसी के पौधे में रविवार और एकादशी को भूलकर भी जल ना चढ़ाए.
  • गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को प्रिय माना जाता है. इस दिन तुलसी के पौधे में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर विष्णु भगवान को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पौधा भी हरा भरा रहेगा और आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलेगा.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटा सा कलावा लेकर तुलसी के पौधे पर बांध दीजिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आप पर उनकी कृपा बनी रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit