क्या आपके घर में भी है तुलसी का पौधा, अवश्य करें दीपक जलाने से जुड़े नियमों का पालन

ज्योतिष | हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) से जोड़कर देखा जाता है. शास्त्रों में भी तुलसी की पूजा नियमित रूप से करने के नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और उनका आपके घर में वास बना रहता है. अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको तुलसी पर दीपक जलाने से जुड़े हुए कुछ जरूरी नियमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

TULSI

तुलसी के पौधे से जुड़े हुए कुछ जरूरी नियम

रविवार के साथ- साथ आपको सूर्य या फिर चंद्र ग्रहण के मौके पर भी तुलसी पूजा के दौरान दीपक नहीं जलाना चाहिए, इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. ना ही आपको इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है, जिस वजह से आपको अपने जीवन में काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

पितृ पक्ष में तुलसी से जुड़े हुए विशेष नियमों का पालन करना बेहद ही जरूरी होता है, क्योंकि ऐसा करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है. पितृ पक्ष में आपको तुलसी के पौधे को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इसलिए आपको पितृ पक्ष में तुलसी को छूने से बचना चाहिए. इसी के साथ ही श्राद्ध पक्ष में भूल से भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, वरना आपके पितृ आपसे नाराज हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

तुलसी पर रविवार के दिन ना तो जल अर्पित करना चाहिए और ना ही दीपक जलाना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निमित्त व्रत करती है, ऐसा करने से उनका व्रत खंडित हो जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit