नई दिल्ली, Vastu Tips | हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भी तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है, उस घर में सदा मां लक्ष्मी निवास करती है. वहीं, तुलसी के पौधे को काफी पवित्र और पूजनीय माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में भी तुलसी का पौधा होता है, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. कई बार हम तुलसी के पौधे संबंधित कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिनका प्रभाव हमारे व्यक्तिगत जीवन पर काफी बुरा पड़ता है.
आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें तुलसी के पौधे के पास आपको भूल कर भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है.
भूलकर भी तुलसी के पौधे के पास ना रखे यह चीजें
झाडू: तुलसी के पौधे के पास आपको कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. बता दें कि झाड़ू का इस्तेमाल घर की साफ सफाई के लिए किया जाता है. इसलिए तुलसी के पौधे के पास आपको भूल कर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए, ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता का वास होता है.
जूते- चप्पल: तुलसी के पौधों के पास कभी भी आपको जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. साथ ही, आपको जीवन में आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए ऐसा कभी भी ना करें.
शिवलिंग: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास आपको शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को काफी प्रिय है. इसके अलावा, तुलसी का पूर्व जन्म में नाम वृंदा था जो जालंधर नाम के राक्षस की पत्नी थी. जालंधर के अत्याचारों से परेशान होकर शिवजी ने उसका वध कर दिया था. इसी वजह से शिव की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं होता.
कूड़ेदान: तुलसी के पौधे के पास आपको कभी भी कूड़ेदान को नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधों के आसपास गंदगी रखने से आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है, आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
गणेश जी की मूर्ति: एक पौराणिक कथा के अनुसार एक समय गणेश भगवान नदी के किनारे ध्यान कर रहे थे, तब वहां पर तुलसी प्रकट हुई थी. वह उन पर मोहित हो गई थी और उन्होंने शादी का प्रस्ताव सामने रखा. ऐसे में गणेश जी ने उन्हें मना कर दिया. इस वजह से तुलसी उनसे रुष्ट हो गई और उन्हें श्राप दे दिया था. इस वजह से तुलसी के पौधे के पास गणेश जी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!