मंगलवार के दिन भूलकर भी न करे ये काम

मंगलवार का दिन महावीर हनुमान का दिन माना जाता है. जिसे संकटमोचक के नाम से भी जाना जाता है. हनुमान जी की आस्था पूरे विश्व के साथ-साथ भारत मे अत्यधिक है. इसलिए भक्त महावीर अंजनि पुत्र को प्रसन्न रखने के लिए विभिन्न उपाय करते हैं. परन्तु, जाने अनजाने वे ऐसे कई कार्य कर देते हैं जिनसे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही, हमारे जीवन पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है इसलिए ऐसे कार्यों को करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े -  आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा धनतेरस का पावन पर्व, इस शुभ मुहर्त में करें पूजा

क्या हैं वो कार्य जिनसे हो सकता है नुकसान?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को किसी भी प्रकार का धन सम्बन्धी लेन देन नही करना चाहिए. ऐसे में धन फंसने का डर व कर्जदार होने की आशंका बढ़ती है. साथ ही, इस दिन मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इस दिन को सात्विक भोजन करने को शुभ माना जाता है इसलिए शराब का सेवन करने से बजरंबली रुष्ठ हो सकते हैं. बाल कटवाना, शेविंग करना भी इस दिन निषेध बताया गया है. साथ ही, लौहे के औजार खरीदने के लिए भी इस दिन को शुभ नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़े -  2024 Diwali Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब है दीवाली, इस न्यूज़ को पढ़कर दूर जाएगा डाउट

Hanuman Image

इन सभी कार्यों के करने से पारिवारिक क्लेश बढ़ता है तथा स्वास्थ्य आदि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिससे घर मे अशांति का माहौल उत्पन्न होता है. इसलिए इस दिन इन कार्यों को करने से पूर्णतया बचना चाहिए. साथ ही, इस दिन उपवास रखने, हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है तथा गृह क्लेश ,विपरीत स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से बुरे स्वप्न, भय आदि का अंत होता है तथा मन को असीम शांति मिलती है इसलिए मंगलवार का दिन पूजा अर्चना हेतु विशेष रूप से शुभ है. अतः इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न रखने हेतु उपर्युक्त विधान करने चाहिएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit