ज्योतिष | मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है. मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष फल प्राप्त होते हैं तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है. मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च होता है और कर्क इसकी नीच राशि है.
मंगल ग्रह ने आज राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश कर लिया है. वह 31 मई तक इसी राशि में रहने वाले हैं. इस वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
आज से चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत
मेष राशि: मंगल के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे, धन लाभ के योग बन रहे हैं. आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, नौकरी और व्यापार में तरक्की करेंगे. वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. मौजूदा समय वरदान से कम नहीं है. वैवाहिक जीवन भी अच्छा बना रहेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार का साथ मिलेगा, पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
सिंह राशि: ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों का मौजूदा समय काफी अच्छा रहेगा, नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहेगा, आपको नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे.
धनु राशि: ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, मान- सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ फल प्राप्त होगे. दांपत्य जीवन अच्छा बना रहेगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!