ज्योतिष | प्राचीन भारतीय ज्योतिष शास्त्रों में कुल 9 ग्रहों के बारे में जानकारी दी गई है. इनमें से 7 ग्रह सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र तथा शनि है. शेष 2 ग्रह राहु और केतु है, जिन्हें आभासी ग्रह भी कहा जाता है. बता दें कि यह दोनों ही गृह वास्तव में न होकर ऐसे ग्रह है, जो अप्रत्यक्ष रूप से बाकी सभी ग्रहों पर अपना प्रभाव डालते हैं. आने वाले वर्ष 2023 में राहु और केतु का गोचर होगा, जिस वजह से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. एक तरफ जहां कुछ राशि के जातकों के लिए यह गोचर काफी शुभ होगा, तो कुछ राशि के जातकों के लिए दुर्भाग्य लाने वाला होगा.
साल 2023 में दोनों ही ग्रह गोचर करने वाले हैं, इसके बाद यह दोनों ग्रह 2025 में गोचर करेंगे. ज्योतिष पंचांग के अनुसार 30 अक्टूबर 2023 को राहु और केतु का राशि परिवर्तन होगा. राहु मीन राशि में तथा केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. दोनों ग्रहों के इस गोचर की वजह से 12 में से 4 राशियों के लिए सर्वाधिक कष्टदायक समय आ सकता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं 4 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
साल 2023 में इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां
मेष राशि :- ग्रहों के इस गोचर से मेष राशि के जातकों को मिश्रित फल मिलने वाला है. जहां एक तरफ आपके इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, वहीं दूसरी तरफ आपके खर्चे भी बढ़ेंगे. जिसकी वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है. रिलेशनशिप में ब्रेकअप हो सकता है. किसी नई जगह पर पैसा इन्वेस्ट ना करें, इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वृषभ राशि :- इस राशि के जातकों के लिए यह समय कुछ हद तक ठीक रहने वाला है. आर्थिक खर्चों पर नियंत्रण करें. व्यापार की वजह से लंबी दूरी पर यात्रा के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. बैंक बैलेंस को संभालकर खर्च करें.
कन्या राशि :- केतु के कन्या राशि में प्रवेश करने की वजह से कन्या राशि को विशेष लाभ मिलेगा. इस राशि वालों को कारोबार और करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर हालात बिगड़ सकते हैं, जॉब छोड़ने तक की नौबत आ सकती है. इस समय आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.
मीन राशि :- अगले साल राहु मीन राशि में प्रवेश करेगा, जिसका असर इस राशि के जातकों पर दिखाई देगा. रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. अगले साल के अनुसार आपके खर्च बढ़ने वाले हैं. कार्यस्थल पर मुश्किलें बढ़ेंगी, व्यापार में नुकसान होने की संभावना भी बन रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!