पितृपक्ष के दौरान सपने में कई तरह के संकेत देते हैं हमारे पितृ, यहाँ समझे इन इशारो की जानकारी

ज्योतिष | शास्त्रों में पितृ पक्ष के बारे में विशेष जानकारी दी गई है. आज से पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है और 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष (Pitru Paksha) चलने वाले है. पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृपक्ष को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इन दिनों में तर्पण और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है. यदि पितृ पक्ष के दौरान सपने में आपको अपने पितृ दिखाई देते हैं तो यह आपके भविष्य के बारे में निश्चित रूप से कुछ ना कुछ संकेत देते हैं.

Pitru Paksha

आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं कि पितृ पक्ष के दौरान कौन से सपने देखना शुभ माना जाता है. आज हम आपको इन्ही संकेतों के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

पितृ पक्ष के दौरान पितृ देते हैं कई प्रकार के संकेत

  • यदि पितृ पक्ष के दौरान आपको भी स्वप्न में अपने पितृ खुश दिखाई देते हैं, तो इसे काफी अच्छा संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आने वाले दिनों में जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. साथ ही, यह धन लाभ होने का भी संकेत देता है.
  • यदि सपनों में आपके पूर्वज आपसे बात करते हुए नजर आए तो इसे भी एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपके हाथ कोई बड़ी सफलता लगने वाली है. साथ ही, आपके रुके हुए काम भी पूरे होने वाले हैं.
  • यदि सपने में आपको पितृ आपके बाल सवारते हुए दिखाई दे, तो इसे भी काफी अच्छा संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि पितरों ने आपको किसी बड़ी समस्या से बचा लिया है. साथ ही, अब आपको करियर और कारोबार में भी बड़ी तरक्की मिलने वाली हैं.
  • यदि सपनों में पितृ आपको मिठाई खिलाते हुए दिखाई देते हैं तो इसे भी एक अच्छा संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपके पितृ आपसे बेहद ही प्रसन्न है और जल्द ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है. इसे धन लाभ का भी संकेत माना जाता है और जल्द ही आपका रुका हुआ पैसा भी आपको मिल जाता है.
यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit