देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही महाशिवरात्रि, इन 4 राशियों के जातकों पर मेहरबान भोलेनाथ

ज्योतिष | भगवान शिव को सृष्टि के संहारक के रूप में जाना जाता है. आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व है. आज के दिन शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. बता दें कि यह पूजा रात्रि के समय चार पहर की अवधि में पूर्ण की जाती है. इस अवधि में भगवान शिव (Lord Shiva) का रुद्राभिषेक किया जाता है और मंत्र उच्चारण के साथ महादेव की उपासना की जाती है. आज के दिन आप विधि विधान तरीके से भगवान शिव की उपासना करते हैं तो आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जातकों को सुख- समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Shiv

शिवरात्रि के दिन शिव षडचर स्त्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए. आज शिवरात्रि के साथ- साथ शनि प्रदोष व्रत भी है. इसके साथ ही, महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि में शनि, चंद्रमा और सूर्य ग्रह की युति हो रही है. इसी वजह से त्रिग्रही योग बन रहा है. इस योग से कई राशियों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इन राशि के जातकों पर बनी रहेगी महादेव की कृपा

मेष राशि: इस राशि के जातकों की पारिवारिक या सांस्कृतिक उत्सव में भागीदारी रहेगी, दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है.शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों को व्यवसाय क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा, शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि हो सकती है, जीविका के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के रचनात्मक प्रयास काफी सार्थक होंगे. उपहार व मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है, रिश्तो में भी मजबूती आएगी. पारिवारिक जीवन काफी अच्छा बना रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit