ज्योतिष | हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल यह पर्व 30 मार्च यानी कि बुधवार के दिन पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की उपासना करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होता है. वहीं, उनके जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां और बाधाएं समाप्त हो जाती है.
ज्योतिष पंचांग के अनुसार, अबकी बार रामनवमी पर चार अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि इस महासंयोग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की उपासना करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी. साथ ही, आपके जीवन में सुख- समृद्धि का आगमन भी होगा इसलिए आज की यह खबर जरूर देखें.
अबकी बार रामनवमी पर बन रहे हैं यह खास संयोग
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का शुभारंभ 29 मार्च को शाम 7:33 पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 30 मार्च की रात्रि को 10:00 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार श्री राम नवमी पर्व 30 मार्च के दिन ही मनाया जाएगा. इस दिन 4 अत्यंत शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, स्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है.
यदि आप भी भगवान श्रीराम को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर जरूर देखें. पंचांग के अनुसार, गुरु पुष्य योग की अवधि रात्रि 9:29 से 31 मार्च को सुबह 6:17 तक रहेगी. इसी समय अमृत सिद्धि योग भी रहेगा. बता दें कि स्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग पूरे दिन रहने वाला है. किसी भी शुभ कार्य के लिए इन नक्षत्रों को काफी शुभ माना जाता है.
रामनवमी पर जरूर करें यह उपाय
- इस दिन आपको अयोध्या कांड का पाठ अवश्य करना चाहिए, ऐसा करने से साधकों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है.
- रामनवमी के दिन श्री राम रक्षा स्त्रोतम् का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख- समृद्धि का वातावरण बना रहेगा.
- रामनवमी के दिन श्री राम स्तुति का पाठ करने से आपके परिवार पर आ रहा संकट भी चल जाता है और अज्ञात भय का खतरा भी समाप्त हो जाता है.
- यदि आपके परिवार में भी उथल- पुथल चल रही है तो इस दिन श्री राम कथा चरित्र का पाठ अवश्य करें. आपकी तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाएगी.