आज पूरे देशभर में मनाई जा रही रंग पंचमी, होली खेलने धरती पर आते हैं देवता

ज्योतिष | हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन रंग पंचमी (Rang Panchami 2023) का पर्व मनाया जाता है. आज रंग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज इस शुभ अवसर पर देवता- गण रंगों के महा- उत्सव होली को खेलने के लिए धरती लोक पर आते हैं.

Holi

रंग पंचमी के पर्व को भगवान श्री कृष्ण और माता राधा रानी के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करके आप मां लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

रंग पंचमी के दिन अवश्य करें यह उपाय

  • हिंदू पंचांग के अनुसार, आज के दिन देवता होली खेलने के लिए धरती पर आते हैं. होली खेलने का समय सुबह 9:39 से दोपहर 12:36 तक है. ऐसे में इस अवधि में अबीर- गुलाल व फूलों को आसमान में उड़ाने की परंपरा है. ऐसा करने से भक्तों को लाभ मिलता है और देवी- देवता भी काफी प्रसन्न होते हैं.
  • यदि आज के दिन आप भगवान की विशेष पूजा अर्चना करते हैं तो आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ही, नकारात्मक शक्तियों का भी नाश होता है.
  • आज के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कनकधार स्त्रोत और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही, आज के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को पीले रंग का वस्त्र अर्पण करें. ऐसा करने से आपको जीवन में तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

प्रसन्न होने से पहले मां लक्ष्मी देती है यह संकेत

कहीं उल्लू दिखाई देता है तो इसे बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह इशारा करता है कि मां लक्ष्मी जल्द ही आपके घर पधारने वाली हैं. मान्यता है कि मां लक्ष्मी जिस घर में आती हैं, उस घर के सदस्यों के खानपान में बदलाव आने लगता है. उन लोगों को भूख कम लगती है और कम खाना भी पर्याप्त लगने लगता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit