5 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाओं को रखना होगा इन बातों का ध्यान

ज्योतिष | साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. अब मई के महीने में पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा. जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है तो इस स्थिति को चंद्रग्रहण कहा जाता है. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी प्रकार का कोई भी शुभ कार्य नहीं होता अर्थात् मांगलिक कार्य, पूजा- पाठ, खाना- पीना यहां तक कि सोना भी वर्जित होता है.

chandra grahan

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से इस ग्रहण का सूतक काल भी भारत में नहीं माना जाएगा. सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

इन देशों में दिखाई देगा चंद्रग्रहण

साल का पहला चंद्र ग्रहण का असर यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर पर रहेगा. जब चंद्र पर पृथ्वी की छाया न पडकर उपच्छाया पड़ती है तो इसे उपच्छाया चंद्रग्रहण कहा जाता है. बता दें कि ग्रहण लगने से पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है जिसे चंद्र मालिन्य कहते हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान

  • जब भी ग्रहण होता है उस दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए आपको भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए. इस दौरान कोशिश करें कि आपके मन में नकारात्मक विचार ना आए, ग्रहण काल में किसी से भी वाद विवाद ना करें.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इसका नकारात्मक प्रभाव मां और बच्चे पर दिखाई देता है.
  • ग्रहण के समय सोने से बचना चाहिए. विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को तो भूलकर भी ग्रहण लगने के समय सोना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

ग्रहण के बाद जरूर करें यह काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब ग्रहण खत्म हो जाता है तो गर्भवती महिलाओं को गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहण के अशुभ प्रभाव मां और बच्चे पर नहीं पड़ते. मां और बच्चे दोनों के ऊपर से ही ग्रहण का दोष हट जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit