चंडीगढ़ | साल के पहले सुर्यग्रहण को लेकर पं. पूरन चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि साल का पहला सुर्यग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा. यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा. आंशिक सूर्यग्रहण उस स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच कुछ इस तरह से आ जाता है कि सूर्य का कुछ हिस्सा पृथ्वी से दिखाई नहीं पड़ता है. ये सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी- पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा.
पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि साल का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को मध्यरात्रि 12ः15 मिनट से शुरू होगा और 1 मई को सुबह 4ः07 मिनट तक रहेगा. ये ग्रहण मेष राशि में लगेगा जो कि भारत में नजर नहीं आएगा और ना ही इसका सूतक काल माना जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल दो सुर्यग्रहण लग रहें हैं. 25 अक्टूबर को लगने वाला दूसरा सुर्यग्रहण भी आंशिक ही होगा.
पं. पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि सूर्य सभी ग्रहों का राजा है और पिता और आत्मा का कारक माना जाता है. सूर्य ग्रहण की स्थिति को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने पर सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और शुभ फलों में कमी आ जाती है. ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता हैं लेकिन ये ग्रहण चार राशियों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है.
कर्क राशि
ये ग्रहणकाल आपके भाग्य को भी मजबूत कर सकता है. अपनी योग्यताओं को साबित करने के लिए आप आगे बढ़ कर किसी भी नई चुनौती का समाधान करने की जिम्मेदारी ले सकते हैं. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों से लाभ प्राप्त हो सकता है और साथ ही कार्यस्थल और समाज में आपका यश बढ़ेगा.
धनु राशि
ग्रहण काल के दौरान जितना हो सके मंत्रों का जाप करें. व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ नीतियां बनाने और उन्हें सही ढंग से लागू करने में सफलता प्राप्त करेंगे. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए ये ग्रहण शुभ और फलदायक होगा. विदेश में नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे और उन्नति के लाभ भी होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला राशि
नौकरी में कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साझेदारी के काम में भी मुनाफा मिलने की उम्मीद है. इस अवधि में आप अपने काम को लेकर कार्यस्थल पर एक अलग पहचान बनाने में सफल रह सकते हैं. अपने लक्ष्य को लेकर की गई कड़ी मेहनत के सार्थक परिणाम सामने आएंगे.
वृषभ राशि
इस राशि वाले लोगों के लिए यह ग्रहण बहुत फलदायी रहने वाला है. आपके कई अधूरे काम बनेंगे और इस दौरान किए सारे कार्य फलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान की गई सभी यात्राएं लाभदायक होगी. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए भी ग्रहण शुभ रहने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!