ज्योतिष | इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा. उस दौरान सूर्य मेष राशि में मौजूद रहेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को सुबह 7:05 से दोपहर 12:29 तक रहेगा. बता दें कि 5 घंटे 24 मिनट का यह सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. इसी वजह से इसका सूतक काल भी यहां नहीं लगेगा. सूर्य ग्रहण के प्रभाव से कुछ राशिया बच नहीं पाएंगी. सूर्य ग्रहण 3 राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही 3 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
10 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण वृष, मिथुन और धनु राशि का भाग्य उदय करेगा. भाग्य के प्रबल होने के वजह से इनके करियर में उन्नति होगी. साथ ही, वाद विवाद के मामलों में भी इन्हें सफलता हासिल होगी. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, सेहत भी अच्छी बनी रहेगी.
सूर्य ग्रहण की वजह से इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव मिलेगा. इनकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है या वर्तमान नौकरी में भी कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. जॉब तलाश कर रहे लोगों के लिए भी आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा. आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, आपको सफलता हासिल होगी.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण का सकारात्मक लाभ मिलेगा. अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आपका पुराना फंसा हुआ पैसा अब आपको वापस मिल जाएगा. यदि आप किसी कोर्ट में फंसे हुए हैं तो चिंता ना करें. सूर्य के प्रभाव से आपको उस मामले में सफलता प्राप्त होगी.
धनु राशि: सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपकी राशि के लोगों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. बिजनेस में लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा लोगों के रुतबे में भी बढ़ोतरी हो सकती है. आपको अपने सहकर्मियों के साथ सही व्यवहार करना होगा. इस दौरान आपको कार्य में भी सफलता हासिल होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!