20 अप्रैल को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत

ज्योतिष | साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण अगले महीने लगने वाला है. सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगने जा रहा है. बता दें कि यह ग्रहण मंगल की राशि मेष में सुबह 7:05 से दोपहर 12:29 तक लगेगा. खगोल विद्वानों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसी वजह से इस ग्रहण का सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा परंतु इस सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर समान रूप से प्रभाव पड़ेगा.

grahan

वहीं, कुछ राशियों के लिए ही यह ज्यादा शुभ रहेगा तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाएंगी. आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि किन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

क्या होता है सूर्य ग्रहण

चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाए और सूरज की रोशनी को रोक दे. ऐसी स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य की रोशनी के बीच में चंद्रमा के आ जाने के कारण पृथ्वी पर छाया पड़ती है. सूर्य ग्रहण के समय कुछ कार्य करने वर्जित होते हैं क्योंकि भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा. इस वजह से इसका सूतक काल भी यहां मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

सूर्य ग्रहण की वजह से इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों की नौकरी में बदलाव देखने को मिल सकता है, पुराने सारे कर्ज चुक जाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी बढ़िया होने वाली है. भौतिक सुख- सुविधाओं में वृद्घि होगी, जीवन में कोई नया बदलाव आ सकता है.

मिथुन राशि: यह सूर्य ग्रहण मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी शुभ रहेगा, कोर्ट कचहरी के मामलों में परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे. राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा, समाज में मान- सम्मान में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

धनु राशि: ग्रहण के साथ ही धनु राशि वालों का भाग्य जाग उठेगा. व्यापारियों को लाभ होगा, यदि आप जॉब कर रहे हैं तो आपके प्रमोशन और इंक्रीमेंट दोनों के योग बन रहे हैं. व्यापारी अपने काम का विस्तार करते हुए नजर आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit