ज्योतिष | शनि को कर्म फल दाता और न्याय फल दाता कहा जाता है. शनि की स्थिति में जब भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है तो इससे बाकी सभी राशि के जातकों पर भी प्रभाव पड़ता है. 17 जून 2023 को शनि वक्री हो चुके हैं. शनि अपनी ही राशि कुंभ में वक्री हुए हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन की घटना को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अपनी ही राशि कुंभ में वक्री हुए शनि अब 4 नवंबर 2023 को मार्गी होंगे.
शनि के वक्री होने से 140 दिन तक सभी राशि के जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव दिखाई देंगे. शनि की वक्री चाल की वजह से पांच राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही पांच भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि देव
मेष राशि: शनि का वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा. इनकम के स्त्रोत बढ़ेंगे, नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की मिलेगी. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, उच्च पदस्थ लोगों से आपके संबंध बनेंगे.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी. कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इनकम में भी वृद्धि होगी. काम के बोझ से अब आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, प्रॉपर्टी संबंधित समस्याएं भी अब सुलझ जाएंगी.
मिथुन राशि: शनि की वक्री चाल की वजह से इस राशि के जातको को विदेश में रहने या बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता हैं. छात्रों का विदेश में पढ़ने का सपना अब पूरा होता हुआ दिखाई देगा, नौकरी व्यापार कर रहे जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा.
कन्या राशि: शनि की वक्री चाल की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा, बिजनेस या जॉब में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. किसी महत्वपूर्ण काम के लिए आप लोन ले सकते हैं.
धनु राशि: शनि की वक्री चाल इस राशि के जातकों को काफी लाभ देगी, आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा. इन्हीं के दम पर आपके काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. विदेश यात्रा पर जाने के भी योग दिखाई दे रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!