ज्योतिष | कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह किया जाता है. अबकी बार यह तिथि कल यानी की 24 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन माता लक्ष्मी के स्वरूप तुलसी और भगवान विष्णु के स्वरुप शालिग्राम की विधि- विधान से पूजा- अर्चना करने का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन यदि आप तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाते हैं, तो आपको कन्यादान करने के बराबर का पुण्य प्राप्त होता है.
इसी दौरान कुछ विशेष प्रकार के संयोग भी बन रहे हैं. इनका लाभ कुछ राशि के जातकों को विशेष तौर पर मिलने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
कल चंद्रमा करेंगे मेष राशि में प्रवेश
हिंदू पंचांग के अनुसार, कल यानी की 24 नवंबर को चंद्रमा शाम 4 बजे मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. यहां पर चंद्रमा तकरीबन 26 नवंबर को 7:55 मिनट तक रहने वाले हैं. पहले से ही इस राशि में देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति विराजमान है. चंद्रमा और गुरु की युति की वजह से मेष राशि में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही, 24 नवंबर को तुलसी विवाह के साथ- साथ स्वार्थ सिद्ध और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.
कल से शुरू होंगे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन
मेष राशि: देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति और चंद्रमा की युति इसी राशि में हो रही है. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. साल 2024 तक इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी के साथ- साथ भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहेगी, जल्द ही धन- धान्य में वृद्धि होगी. लंबे समय से रुके हुए काम भी अब आप फिर से करते हुए दिखाई देंगे. समाज में आपका मान- सम्मान भी बढ़ेगा, मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है.
कर्क राशि: गुरु इस राशि के दसवें भाव में विराजमान है ऐसे में इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी का विशेष लाभ मिलने वाला है. अब आपके जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाएगी, संतान की तरफ से भी आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. वाहन या संपत्ति खरीदने का आपका सपना अब जल्द पूरा होता हुआ दिखाई देगा. बड़ों के सहयोग से बिजनेस में भी आपको खूब फायदा मिलने वाला है.
कुंभ राशि: इस राशि में तीसरे भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू होने वाला है, जल्द ही आपकी अध्यात्म की ओर रुचि बढ़ेगी. साल 2024 में मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. जल्द ही आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा, कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको सफलता मिल सकती है. कुल मिलाकर समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!