ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ संयोग व राजयोग का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण रोल होता है. देवगुरु बृहस्पति व चंद्रमा मिलकर शरद पूर्णिमा के दिन यानी की 28 अक्टूबर को गजकेसरी राजयोग बना रहे है.
वहीं, इसी दिन साल का आखिरी ग्रहण यानी कि चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. चंद्रमा व गुरु के संयोग से गजकेसरी योग बनेगा, जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ने वाला है. परंतु इस दौरान 3 रशिया ऐसी होने वाली है जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
इन राशि के जातकों को मिलेगा गजकेसरी राजयोग का लाभ
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए मौजूदा समय किसी भी वरदान से कम साबित नहीं होने वाला, इस योग के प्रभाव से आपको अपने व्यवसाय में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहने वाला है और आपको अपने पार्टनर के साथ ट्रैवल करने का भी मौका मिलेगा. इस दौरान आपके आत्मविश्वास और आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि होने वाली है.
मिथुन राशि: बृहस्पति, चंद्रमा इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि करवा सकते हैं. इनका समय काफी अच्छा रहने वाला है, जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हुई दिखाई देने वाली है. आपके व्यापार को विस्तार मिल सकता है और जल्द ही आपके रिश्तों में सुधार आ सकता है. राजयोग के कारण जातक खुद को ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करने वाले हैं.
कर्क राशि: इस राशि के जातक जल्द ही किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. समय आपके अनुकूल रहेगा. जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई देगी. आप कोई भी नया कार्य शुरू करे भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करके करें, पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. अक्टूबर में गजकेसरी राजयोग के बनने की वजह से जिंदगी काफी ऊर्जावान रहने वाली है. नई नौकरी मिलने की भी प्रबल संभावनाएं बनती हुई दिखाई दे रही है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!