ज्योतिष | गजकेसरी योग को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण योग माना जाता है. देव गुरु बृहस्पति और चंद्रमा को सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. गजकेसरी योग चंद्रमा और गुरु ग्रह की युति की वजह से ही बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी योग सबसे श्रेष्ठ और शुभ फल देने वाला योग है. जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग बनता है, वह बुद्धिमान और संपन्न होता है.
साल 2023 में शनि जयंती से ठीक पहले गजकेसरी योग बन रहा है जो 19 मई 2023 यानी शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. ज्योतिष गणना के अनुसार गजकेसरी योग 17 मई 2023 यानि आज बनेगा, जब बृहस्पति और चंद्रमा मेष राशि में युति करेंगे.
इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि: गजकेसरी योग की वजह से इस राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. यह योग मेष राशि में ही गुरु चंद्र की युति की वजह से बन रहा है. इस दौरान खुद का व्यवसाय करने वाले जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है, उन्हें अप्रत्याशित वित्तीय लाभ प्राप्त होगा. इनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा, मेष राशि के जातक अपने संबंधों में सुधार करेंगे .
मिथुन राशि: मेष राशि में बृहस्पति चंद्रमा की युति की वजह से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है, जिससे इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी, भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस बात की भी संभावना है कि वह जल्द ही विदेश जा सकते हैं.
तुला राशि: बृहस्पति चंद्रमा की युति की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. इस समय इन्हें राजस्व और वित्तीय लाभों में वृद्धि भी होगी. उन्हें इस समय से पेशेवर रूप से लाभ होगा, व्यवसाय के मालिकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. इसके अतिरिक्त, उन्हें कुछ अप्रत्याशित वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!