ज्योतिष | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा के पर्व पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. आज श्रद्धालु गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगाते नजर आएंगे. वहीं, पूजन की समितियों की ओर से मां गंगा की आरती के लिए भी तैयारियां की जा रही है. मान्यता है कि भागीरथ के तप के बाद इस तिथि पर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी. ज्योतिष आचार्य विमल जैन ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 29 मई को सुबह 11:50 से शुरू हो चुकी है और 30 मई को दोपहर 1:09 तक रहेगी. इस स्थिति का उदय 30 मई को है, इस वजह से आज ही गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है.
10 जन्मों के पापों से मिलती है मुक्ति
दशमी तिथि, हस्त नक्षत्र गरण करण और कन्या राशि का चंद्रमा मिल रहा है. यदि आज के दिन गंगा स्नान करते हैं तो आपको 10 जन्मों के पापों से आपको मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही, तीन प्रकार के कायिक, चार प्रकार के वाचिक और तीन प्रकार के मानसिक दोषों का भी शमन होता है. गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति की ओर से गंगा दशहरा पर विशेष आरती का भी आयोजन किया जाएगा.
निर्जला एकादशी 31 मई को है. एकादशी को निर्जला एकादशी या भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस एकादशी पर व्रत से वर्ष भर के समस्त एकादशी के व्रत का फल आपको मिल जाता है.
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने का विशेष महत्व
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि गंगा दशहरे के दिन रवि योग और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. इसके साथ ही, इस दिन शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे धन योग का निर्माण भी होगा. गंगा दशहरा के दिन रवि योग पूरे दिन रहेगा. मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त में गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है, इसीलिए ब्रह्म मुहूर्त का समय जानना बेहद जरूरी है.
गंगा दशहरा के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:03 से सुबह 4:43 तक रहेगा. किंवदतियों के अनुसार, राजा भागीरथ के कठोर तपस्या के बाद मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. ऐसे में गंगा दशहरा के दिन पूजा- पाठ और कुछ उपाय का विशेष महत्व होता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!