ज्योतिष, Kanya Puja 2023 | आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है. शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार, इस दिन कन्याओं को आदर पूर्वक घर पर बुलाकर उनकी पूजा करने से आपको नवरात्रि व्रत का पूरा फल मिलता है. साथ ही ऐसा करने से आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस साल कन्या पूजन 29 March को है और कुछ जगहों पर 30 मार्च के दिन भी कन्या पूजन किया जाएगा.
आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि कन्या पूजन के दिन हमे कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है क्योंकि हमारे द्वारा की गई छोटी सी गलती भी मां दुर्गा को क्रोधित कर देती है.
कन्या पूजन करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- कन्या पूजन के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कन्याओं की उम्र 2 साल से 10 साल के बीच ही होनी चाहिए. इनकी संख्या कम से कम 9 होनी चाहिए, इन कन्याओं को मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के रूप में पूजा जाना चाहिए.
- 9 कन्याओं के साथ कम से कम एक बालक की पूजा भैरव के रूप में जरूर करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाएंगी और आपको मां भगवती का आशीर्वाद मिलेगा.
- कन्या पूजन वाले दिन भूलकर भी किसी व्यक्ति का अपमान ना करें. इसके साथ ही, भोजन में लहसुन, प्याज का भी इस्तेमाल ना करें. कन्याओं को भोग लगाने से पहले भोजन को झूठा ना करें, ऐसा करना देवी माता का अपमान माना जाता है.
- इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से कन्याओं का पूजन करना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा करते समय आप बिल्कुल भी कन्याओं पर क्रोधित ना हो. इस दिन भूलकर भी उन्हें बासी भोजन ना करवाए, ऐसा करने से मां दुर्गा क्रोधित हो जाती है और आपके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आ जाती है.