ज्योतिष, Magh Navratri 2024 | हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग- अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. साल में 4 बार नवरात्रि आती है, जिसमें एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि और 2 गुप्त नवरात्रि शामिल है. गुप्त नवरात्रि के व्रत माघ और आषाढ़ के महीने में रखे जाते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि- विधान से यदि हम पूजा करते हैं, तो हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और जीवन में तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि साल 2024 के माघ महीने की गुप्त नवरात्रि कब से शुरू हो रही है.
कब से शुरू हो रही माघ महीने के गुप्त नवरात्रि
इस साल 10 फरवरी 2024 को सुबह 8:45 से माघ गुप्त नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत होगी और 11 फरवरी 2024 को रात 12:45 पर समाप्त होगी. इस दौरान कलश स्थापित करने का शुभ मुहूर्त सुबह 8:34 मिनट से शुरू होकर 9:59 मिनट तक रहने वाला है. मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि- विधान तरीके से पूजा की जाती है.
मान्यता है कि ऐसा करने से आपके जीवन में जितनी भी परेशानियां हैं, वह समाप्त हो जाती है. इस साल 10 फरवरी 2024 से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और 18 फरवरी 2024 को समाप्ति होगी.
मां दुर्गा के इन 9 स्वरूपों की की जाती है पूजा
- प्रतिपदा तिथि – मां काली
- द्वितीया तिथि – मां तारा
- तृतीया तिथि – मां त्रिपुर सुंदरी
- चतुर्थी तिथि – मां भुवनेश्वरी
- पंचमी तिथि – मां छिन्नमस्तिका
- षष्ठी तिथि – मां त्रिपुर भैरवी
- सप्तमी तिथि – मां धूमावती
- अष्टमी तिथि – मां बगलामुखी
- नवमी तिथि- मां मातंगी
- दशमी तिथि – मां कमला