Guru Pradosh Vrat 2023: आज है गुरु प्रदोष व्रत, भूलकर भी ना करें यह गलतियां

ज्योतिष | प्रदोष व्रत को सबसे शुभ व्रतों में से एक माना जाता है. बता दें कि यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. अबकी बार प्रदोष व्रत 19 जनवरी यानी कि आज है. यह व्रत गुरुवार के दिन है, इसी वजह से इसे गुरु प्रदोष व्रत भी कह सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार यह माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ग्रुरु प्रदोष व्रत पड़ रहा है.

shiv parvati

प्रदोष तिथि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 13वें दिन पड़ती है. इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. गुरु प्रदोष व्रत की तिथि आज 19 जनवरी दोपहर 1:18 पर शुरू होगी और इसका समापन 20 जनवरी को सुबह 9:59 पर होगा. इसी वजह से गुरु प्रदोष व्रत 19 जनवरी यानी आज के दिन रखा गया है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

गुरु प्रदोष व्रत रखने वाले भूलकर भी ना करें यह गलतियां

तामसिक भोजन का सेवन न करें: प्रदोष व्रत के दिन आप को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. लहसुन, प्याज आदि का खाना ना खाए, इस दिन मांस और मदिरा का सेवन भी ना करें.

मंदिर की सफाई: गुरु प्रदोष व्रत के दिन घर के मंदिर की पूजा से पहले सफाई करनी चाहिए. साथ ही, इस दिन शिवलिंग पर तुलसी की पत्तियां, केतकी के फूल, कुमकुम, नारियल का जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

लड़ाई झगड़ा ना करें: प्रदोष व्रत के दिन लड़ाई झगड़ा या विवाद करने से बचें. व्रत कर रहे लोगों के मन में दूसरों के प्रति बुरी भावना नहीं होनी चाहिए. व्रत रखने वाले लोगों को आज चोरी, झूठ या हिंसा से दूर रखना चाहिए.

देर तक न सोए: प्रदोष व्रत के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए, ना ही दिन में सोना चाहिए. आपको पूरा दिन भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

शिवलिंग नहीं छूना चाहिए: महिलाओं को प्रदोष व्रत के शिवलिंग को नहीं छूना चाहिए, ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती है.

काले कपड़े न पहने: प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहनने, काला रंग अशुभ माना जाता है. इस दिन हो सके तो लाल या पीले रंग के कपड़े पहने.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit