3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, इन आसान उपायों को करने से मिलेंगी नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता

ज्योतिष | हमारे जीवन में गुरु का बेहद महत्व होता है. हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Punima 2023) कहा जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई यानी कि सोमवार को मनाई जाएगी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरुजनों का आदर- सम्मान किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरु पूर्णिमा के दिन ही वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. इसी वजह से इस दिन को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

guru punima

अबकी बार गुरु पूर्णिमा पर ब्रह्म और इंद्र योग भी बन रहे हैं. जिस वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. सुबह 5:27 मिनट से 6:47 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. आज हम आपको गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पांच आसान से उपायो के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें करके आप अपनी नौकरी और बिजनेस में तरक्की पा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर करें यह उपाय

  • करियर में तरक्की और उन्नति पाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन पीले वस्त्र, पीली दाल, पीतल, पीले रंग की मिठाई आदि का दान करना काफी अच्छा माना जाता है.
  • गुरु पूर्णिमा के दिन आपको पूजा घर में गुरु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. इसके बाद पूजा- अर्चना करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको गुरु के सकारात्मक प्रभाव मिलते हैं और आपके जीवन में तरक्की होती है.
  • गुरु पूर्णिमा के दिन घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा को साफ रखना चाहिए. यहां पर आपको हल्दी और पानी का लेप डालने के बाद घी का दीपक जलाना चाहिए. बृहस्पति का संबंध ईशान कोण से माना जाता है, इस उपाय को करने से आपके घर में खुशहाली आती है.
  • यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं तो न केवल व्यक्ति को जीवन में तरक्की मिलती है. चाहे वह बिजनेस हो या नौकरी हर फील्ड में उसे सफलता मिलती है. गुरु पूर्णिमा के दिन आपको भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए, इसमें तुलसी और पीले फूलों का उपयोग करना चाहिए. करियर में तरक्की के लिए गुरु की कृपा बेहद जरूरी है.
  • गुरु पूर्णिमा के दिन आप अपने गुरु से मिले और उनको प्रणाम करें. यदि हो सके तो अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करें. भोजन सत्कार करवाने के बाद आप उनका आशीर्वाद ले और उन्हें धार्मिक पुस्तक गिफ्ट करें, ऐसा करने से बृहस्पति का दोष दूर हो जाता है और आपका भाग्य भी चमकने लगता है.
यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit