नई दिल्ली, Guru Nanak Jayanti 2022 | सिख धर्म की नींव रखने वाले श्री गुरु नानक देव जी की आज जयंती है. करीब साढ़े पांच सौ साल पहले पंजाब के गुरु नानक देव जी ने एक नए पंथ की नींव रखी थी, जिसे सिख धर्म के नाम से जाना जाता है. गुरु नानक देव जी की जयंती पंजाब में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. नानक देव जी द्वारा की गई यात्रा को सिख धर्म में उदासीयान के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कई वर्षों तक भारतीय उपमहाद्वीप, विशेषकर अफगान और अरब देशों की यात्रा की. ऐसे में हर कोई नानक देव जी से जुड़ा इतिहास जानना चाहेगा, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गुरु नानक देव के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां…..
गुरु नानक जयंती
श्री नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 को तलवंडी (अब ननकाना साहिब) गाँव में हुआ था जो वर्तमान पाकिस्तान में स्थित है. गुरु नानक जयंती को पूरे देश में नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है. 22 सितंबर, 1539 को करतारपुर में उनकी मृत्यु हो गई, जो वर्तमान पाकिस्तान में भी स्थित है. नानक देव जी ने आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए आजीवन कार्य किया. उन्होंने हिंदू धर्म के अलावा एक अलग संप्रदाय की नींव रखी, जिसे हम सिख समुदाय कहते हैं.
एक हिंदू परिवार में जन्मे नानक जी दिखावटी रीति-रिवाजों और धर्म के विभिन्न कुर्तों के प्रबल विरोधी थे. वह जाति बंधन के सख्त खिलाफ थे. वह बचपन से ही धर्म से जुड़ी ऐसी बातों में विश्वास नहीं करते थे. वह सच्चे लगन से अपने प्रभु का स्मरण करता था और अपने व्यवसाय से परिवार का पालन-पोषण करता था.
गुरु नानक देव जी का बचपन और शिक्षा
उनकी माता का नाम तृप्ता और पिता का नाम कालू मेहता था. उनका नाम उनकी बड़ी बहन नानकी के नाम पर रखा गया था. उन्होंने बचपन में पंजाबी, उर्दू और फारसी भाषा का भी ज्ञान हासिल कर लिया था. उनके पिता गांव के पटवारी थे.
उनका इस संसार से वैराग्य बचपन में ही हो गया था, उनका विवाह सांसारिक सुख-दुख से कोसों दूर ईश्वर में ही बसा था. जब भी वह शिक्षक से भगवान की सच्चाई के बारे में कोई सवाल उठाने के लिए स्कूल जाते थे, सवालों का जवाब किसी के पास नहीं था, तो शिक्षक हर दिन इस बात से परेशान हो जाते थे और नानक को घर पर छोड़ देते थे.
गुरु नानक देव जी के चमत्कार
नानक जी ने बचपन में काफी समय तक पशुचारण का काम किया था. इस काम में उन्होंने गांव के लोगों को पहला चमत्कार दिखाया. एक दिन जब वह अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तो उनकी भक्ति के कारण पूरा खेत जानवरों द्वारा चरा गया था. एक किसान की शिकायत पर पंचायत बुलाई गई. लोग खेत को हुए नुकसान का जायजा लेने गए तो दंग रह गए, फसल उस खेत में खड़ी थी.
गुरु नानक देव जी का विवाह और यात्राएं
सोलह वर्ष की आयु में गुरु नानक जी का विवाह सुलक्खनी नामक कन्या से हो गया. जब वे 32 वर्ष के हुए तो उनके पहले पुत्र का जन्म हुआ, जिसका नाम श्रीचंद रखा गया. चार वर्ष बाद एक दूसरे पुत्र का जन्म हुआ, जिसका नाम लिकमीदास रखा गया. दो पुत्रों के जन्म के बाद गुरु नानक ने मर्दाना, लहना, बाला और रामदास के साथ घर छोड़ दिया.
गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं
नानक देव जी न तो पूर्ण आस्तिक थे और न ही नास्तिक. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था और वे लंबे समय तक मुस्लिम संस्कृति के बीच रहे. संस्कृतियों और धर्मों दोनों की अच्छी बातों का उन पर बहुत प्रभाव पड़ा, उनकी जीवन शैली सूफी संतों की तरह हो गई थी. वह हमेशा अंधविश्वास, धूमधाम और मूर्ति पूजा के विरोधी थे. उन्होंने अपना जीवन एक पंथवादी के रूप में जिया. अपनी शिक्षाओं के रूप में लोगों को अच्छी बातें बताई. वैचारिक परिवर्तन के समर्थक के रूप में उन्होंने एक नए समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो बहुदेववाद में विश्वास करता था.
गुरु नानक देव जी की पुस्तकें
नानकदेव जी एक अच्छे कवि और लेखक भी थे. उनकी भाषा कई भाषाओं का संगम थी, जिसे बहा नीर नाम दिया गया है. उनकी रचनाओं में फारसी, मुल्तानी, पंजाबी, सिंधी, खड़ी बोली, अरबी इन सभी भाषाओं का मिश्रण देखने को मिलता है. गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल 974 शब्द (19 रागों में), गुरबानी में शामिल हैं- जपजी, सिद्ध गोहस्त, सोहिला, दखनी ओंकार, आसा दी वार, पट्टी, बारह महीने.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!