जानिए कब है महाशिवरात्रि का पावन पर्व, भगवान भोलेनाथ को अवश्य अर्पित करें ये खास चीजें

ज्योतिष | 22 जुलाई से सावन (Sawan 2024) के महीने की शुरुआत हो चुकी है, यह महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद ही खास है. अगर आप विधि- विधान तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. मासिक शिवरात्रि का पर्व भी महादेव को ही समर्पित माना जाता है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ही मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

यह भी पढ़े -  Diwali Date 2024: कल या परसों कब है दीपावली का त्यौहार, इस तरह करें माता लक्ष्मी का पूजन

Shiv Bholenath Sawan

वहीं, अबकी बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व 1 अगस्त या फिर 2 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

कब है शिवरात्रि

कुछ लोग सावन के महीने में 1 अगस्त को शिवरात्रि होने की बात कर रहे हैं, तो इसके विपरीत कुछ लोग 2 अगस्त को शिवरात्रि बता रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 मिनट पर शुरू होगी. इसके अगले दिन यानी 3 अगस्त को दोपहर 3:50 मिनट पर समाप्त होगी, ऐसे में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 2 अगस्त को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा धनतेरस का पावन पर्व, इस शुभ मुहर्त में करें पूजा

अवश्य करें ये उपाय

अगर आप शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें कुछ खास चीज जरूर अर्पित करनी चाहिए. इनमें फूल, बेलपत्र, चंदन, शहद, दही, देसी- घी, धतूरा, होली, दीपक आदि शामिल है. आप शिवरात्रि से जुड़े हुए कुछ विशेष उपाय भी कर सकते हैं, जिससे आपके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएगी. अगर आपके शादी- विवाह में रुकावट आ रही है ,तो आपको सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से शादी विवाह में आ रही बाधाए समाप्त हो जाती हैं.

यह भी पढ़े -  Dhanteras 2024: धनतेरस का त्यौहार आज, खरीदारी करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit