8 मार्च को है महाशिवरात्रि का पावन पर्व, अवश्य करें इन तीन चीजों का दान

ज्योतिष | अबकी बार 8 मार्च को धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग रूप की विधिवत पूजा- आराधना करने का विशेष महत्व है. फाल्गुन महीने में पड़ने वाले इस महाशिवरात्रि पर आप जितनी भी पूजा- आराधना करते हैं उतना ही ज्यादा आपको फल प्राप्त होता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको महाशिवरात्रि के दिन कौन- सी चीजों का दान अवश्य करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

shiv mandir

महाशिवरात्रि के दिन अवश्य करें इन चीजों का दान

  • महाशिवरात्रि के दिन आपको भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर घी का लेप लगाना चाहिए और हो सके तो इसका दान भी करना चाहिए. घी का दान करने से घर पर आया हुआ संकट टल जाता है. साथ ही, घर में मौजूद नकारात्मकता भी दूर हो जाती है.
  • महाशिवरात्रि के दिन आपको वस्त्रो का दान भी अवश्य करना चाहिए. इस दिन आप किसी जरूरतमंद को वस्त्र दान करके, उसके जीवन में खुशियां ला सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति सुधरतती है. साथ ही, धन का आगमन होता है.
  • महाशिवरात्रि के दिन आपको काले तिल का दान अवश्य करना चाहिए. कहा जाता है कि तिल को शिवलिंग पर चढ़ने से पितृदोष दूर होते हैं और आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन यदि आप तिल का दान करते हैं, तो ग्रह दोष भी शांत होते हैं और ग्रहों से आपको शुभ परिणाम मिलने शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit