ज्योतिष । जैसा कि सभी जानते हैं कि शनिदेव को न्याय के देवता के रूपप में जाना जाता है शनिदेव सभी को उनके अच्छे और बुरे कर्मो का फल प्रदान करते हैं. शनिदेव को मनाने का आसान तरीका है कि किसी के भी साथ अन्याय न करें .
इसके अलावा शनिदेव की कृपा पाने के लिए उनकी पूजन विधि जान लीजिये जो इस प्रकार है :
सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करके पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर आयें. उसके बाद लोहे से बनी शनिदेव की मूर्ति को पंचामृत से स्नान करायें फिर चावलों से बने चौबीस दल वाले कमल पर स्थापित करें. तत्पश्चात काले कपड़े काले तिल फूल फल एवं तेल आदि से पूजा करें पूजा करते समय शनि के दस नामों का जप करना चाहिए जैसे कोणस्थ पिप्पला कृष्ण सौरी याम पिंगलो रौद्रतको बभ्रु मंद शनैश्चर आदि. पूजा के बाद पीपल के पेड़ के तने पर कच्चे सूत का धागा सात बार लपेटें.
इसके बाद शनिदेव का मंत्र पढ़कर पूजा संपन्न करें मन्त्र इस प्रकार है :
शनैश्चर नमस्तुभयं नमस्ते त्वथ राहवे केतवेअथ नमस्तुभयं सर्वशांति प्रदो भवः | इसके अलावा शनिवार के दिन नाख़ून बाल आदि नहीं काटने चाहिए. साथ ही जानवरों को भी परेशां नहीं करना चाहिए क्योकि जानवर शनिदेव के प्रिय हैं . इसके अलावा दान आदि करना चाहिए जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए इसी शनि कि विशेष कृपा प्राप्त होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!