Pitru Paksha Special: श्राद्ध पक्ष में कुछ नहीं किया तो यह उपाय जरूर करें, पितृ हो जाएंगे प्रसन्न

ज्योतिष, Pitru Paksha Special | 11 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हुए थे, जो 25 सितंबर तक चलेंगे. बता दें कि यदि आपने इन पितृ पक्ष में कुछ भी नहीं किया है तो आप इन जरूरी उपायों को अवश्य कर लें. ऐसा करने से पितृ दोष का निवारण हो जाएगा. साथ ही आपके पितृ भी काफी खुश हो जाएंगे, फिर अगली बार ही आपको यह मौका मिलेगा. श्राद्ध पक्ष हर साल प्रत्येक अश्विनी मास में कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा से शुरू होते हैं और जो अमावस्या के दिन पितृ विसर्जन के साथ पूर्ण होते हैं. यदि आप पितृपक्ष में जल दान या पिंड दान नहीं कर पाए हैं तो कम से कम अपने पितरों की पुण्यतिथि का स्मरण अवश्य कर ले.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

Pitru Paksha

पितरों को खुश करने के लिए करें यह जरूरी उपाय 

इस दिन आप अपने पितरो की तस्वीर को अच्छी तरह से साफ कर, उनके माथे पर चंदन का टीका, माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित करें और दीपक जलाए. भोग लगाकर उनकी प्रसन्नता के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों की सुख-समृद्धि की भी कामना करें. इसके बाद ही घर पर ब्राह्मण को आमंत्रित करें और उनके पैरों को धोने के बाद विधि-विधान तरीके से भोजन करवाएं. उसके बाद उन्हें यथायोग्य वस्त्र और दक्षिणा देकर घर से विदा करें.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

गाय के दान को महादान माना गया है, पितृ दोष को दूर करने के लिए आपको गाय का दान अवश्य करना चाहिए. गाय की सेवा करने से व्यक्ति उन्नति करता है. अपनी भोजन की थाली में से यदि आप रोजाना एक रोटी निकालकर सफेद गाय को खिलाएं, तो इसे भी आपके पितृ काफी प्रसन्न हो जाते हैं. रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाने से भी पितृदोष खत्म हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

समुंद्र मंथन के दौरान क्षीरसागर से 5 लोको की मातृ स्वरूपा नंदा, सुभद्रा, सुरभि, सुशीला और बहुला नाम की पांच गाय समस्त लोको के लिए प्रकट हुई थी, इसका अर्थ है कि अनादिकाल से गाय भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. गायों का समूह जहां बैठकर निर्भयता पूर्वक सांस लेता है, वहां के सारे पाप और प्रदूषण अपने आप ही साफ होकर, वहा की वायु को स्वच्छ कर देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit