ज्योतिष | 1 जनवरी 2023 से नया साल शुरू हो रहा है. साल के पहले ही कुछ ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने वाला है. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. एक तरफ जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जनवरी 2023 में कुल 4 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं.
14 जनवरी को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन को मकर सक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इसके बाद 17 जनवरी को न्याय एवं कर्मफल दाता शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे. इसी प्रकार 22 जनवरी को शुक्र कुंभ राशि में आ जाएंगे. इसके अलावा बुध और मंगल वक्री से मार्गी हो जाएंगे. 12 जनवरी को मंगल मार्गी होंगे और 18 जनवरी को बुध मार्गी होंगे.
इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां
मेष राशि: जनवरी में ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में बाधाएं आएंगी, धन हानि के योग बन रहे है.परिवार में अनबन की स्थिति बन सकती है. कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति के बचे, सेहत का विशेष ध्यान रखें.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को जनवरी मे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्य में मुश्किलें बढ़ने वाली है, गुस्से पर काबू रखें. पारिवारिक जीवन में भी तनाव बन सकता है. अनावश्यक खर्चों से मन परेशान रहेगा, नए साल में नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए नए साल का पहला महीना मिलाजुला रहने वाला है. साल के शुरुआती दिन आपके लिए काफी अच्छे साबित होंगे, जैसे-जैसे समय व्यतीत होगा. आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. करियर में भी आपको मिले जुले परिणाम मिलेंगे.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को जनवरी महीने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, वाद- विवाद की स्थिति से बचें. कोर्ट कचहरी के मामले थोड़े लंबे खींच सकते हैं. जमीन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को जनवरी महीने में संभल कर चलने की आवश्यकता है. 17 जनवरी को शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिस वजह से इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. इस महीने आपको खर्चों का ज्यादा सामना करना पड़ सकता है. वहीं, वाद- विवाद से जितना हो सके दूर रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!