साल 2025 में शनिदेव करेंगे मीन राशि में गोचर, इन राशि के जातकों को मिल जाएगा साढ़ेसाती से छुटकारा

ज्योतिष | शनिदेव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं. 30 सालों के बाद शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में आए थे, अब शनि वक्री चाल चल रहे है. आने वाली 15 तारीख को शनि मार्गी हो जाएंगे और साल 2025 के मार्च महीने शनि देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं, ऐसे में शनि के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आज की इस खबर में हम उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  12 नवंबर को शुरू हो रहे शादी- विवाह के शुभ मुहूर्त, इस प्रकार करें देवउठनी एकादशी पर व्रत

Shani Dev 1

अगले साल मीन राशि में गोचर करेंगे शनिदेव

शनि के राशि परिवर्तन से जहां कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाएगी, तो कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. साल 2025 में शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे, मार्च में शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे. इस परिवर्तन से मुख्य तौर पर आठ राशियों पर प्रभाव दिखाई देने वाला है. शनि के इस राशि परिवर्तन से वृषभ- मिथुन- कन्या- तुला- धनु- मकर- कुंभ और मीन राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ मिलने वाला है. इनकम के नए साधन बनेंगे, आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी मजबूत होती हुई दिखाई देगी.

यह भी पढ़े -  देवगुरु बृहस्पति और शुक्र कर रहे एक- दूसरे की राशि में प्रवेश, शुरू होगा इन 3 राशियों का अच्छा समय

इन जातकों को मिलेगा साढ़ेसाती से छुटकारा

मौजूदा समय में शनि की साढ़ेसाती मीन, कुंभ और मकर राशि के जातकों पर चल रही है. इसके अलावा, शनि की ढैया का प्रभाव वृश्चिक- कर्क राशि के जातकों पर भी दिखाई दे रहा है. शनि की साढ़ेसाती 7.5 साल और ढैया ढाई साल की होती है. शनि के मीन राशि में गोचर करने से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. मेष राशि के जातकों पर शनि के साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  7 नवंबर को शुक्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन तीन राशि के जातकों पर मेहरबान होगी मां लक्ष्मी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit