Janmashtami 2022 Date Haryana: किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस बार विशेष संयोग

ज्योतिष, Janmashtami 2022 Date Haryana | इस बार जन्माष्टमी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.जिस वजह से लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि किस दिन जन्माष्टमी को मनाया जाए. आइए हम आपको बताते हैं आखिर जन्माष्टमी को मनाने के लिए 18 अगस्त या 19 अगस्त कौन सा दिन बेहतर है. भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि को हुआ था. लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र दोनों एक ही दिन नहीं होते हैं. इस बार भी कृष्ण के जन्म की तिथि और नक्षत्र मेल नहीं खा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Janmasthami

अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9.21 बजे के बाद शुरू होगी, जो 19 अगस्त की रात 10.59 बजे तक रहेगी. वहीं रोहिणी नक्षत्र 19 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे से शुरू होगा. शास्त्रों में एक सरल उपाय बताया गया है कि जिस रात अष्टमी तिथि पड़ रही हो उस दिन गृहस्थों को व्रत रखना चाहिए. पंचांग के अनुसार गृहस्थ लोगों के लिए गुरुवार, 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना उचित रहेगा, क्योंकि 18 तारीख की मध्यरात्रि को व्यापनी अष्टमी है.

जन्माष्टमी का व्रत किस दिन रखना चाहिए

जो लोग वैष्णव और साधु संत हैं उन्हें 19 अगस्त को व्रत रखना चाहिए, अष्टमी तिथि 19 अगस्त को उदयतिथि में और नवमी तिथि 10:59 बजे के बाद ली जाएगी. इस दिन अष्टमी और नवमी दोनों रहेगी. साथ ही, उस दिन कृतिका नक्षत्र बन रहा है. जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र का अवश्य ध्यान रखा जाता है लेकिन इस बार 18 और 19 अगस्त दोनों दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा है.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

हिंदू पंचांग के अनुसार 19 अगस्त की देर रात 1.53 बजे तक कृतिका नक्षत्र रहेगा. इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा इसलिए इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं होगा, इसलिए 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाएगा. दरअसल कृष्ण जन्माष्टमी व्रत और जयंती दो अलग-अलग तिथियां हैं.

जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र

पंचाग के अनुसार इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन कृतिका नक्षत्र मनाया जा रहा है और सूर्य सिंह राशि में और चंद्रमा मेष राशि में रहेगा. 18 अगस्त को ध्रुव और वृद्धि योग भी बन रहे हैं. 18 अगस्त की रात 8.42 बजे तक बढ़ोतरी होगी. इसके बाद ध्रुव योग शुरू होगा, जो 19 अगस्त की रात 8:59 बजे तक चलेगा. हिंदू धर्म में इन योगों को बेहद खास माना जाता है. इस योग में किया गया कार्य शुभ फल देता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit