ज्योतिष | वैदिक ज्योतिष में कुछ ग्रह बहुत जल्दी अपना राशि परिवर्तन करते हैं. कुछ ग्रह ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय अंतराल के बाद गोचर करते हैं. बता दें कि गुरु ग्रह को लगभग 1 साल राशि परिवर्तन करने में लगता है. इसी वजह से गुरु ग्रह अप्रैल के महीने में मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. इनमें से 3 राशियां ऐसी है जिनको इस दौरान आर्थिक लाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही 3 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
गुरु ग्रह चमकाएंगे इन 3 राशि के जातकों के किस्मत
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का गोचर काफी अच्छा साबित होगा. गुरु ग्रह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिसे आय और लाभ का स्थान माना जाता है. इसी वजह से इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि होने वाली है. साथ ही, आय के नए स्त्रोत भी बन सकते हैं. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे.
मकर राशि: गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए काफी शुभ साबित होगा. बृहस्पति ग्रह आपकी गोचर कुंडली में चतुर्थ भाव में संचरण करेंगे, जिसे भौतिक सुख और माता का स्थान माना गया है. इसी वजह से आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी बनी रहेगी. साथ ही, आप इस दौरान कई जमीन जायदाद और वाहन भी खरीद सकते हैं. माता के माध्यम से धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का गोचर काफी शुभ सिद्ध हो सकता है. गुरु ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे, जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान माना गया है. इस समय आपका आपके जीवन साथी के साथ तालमेल काफी अच्छा बना रहेगा. जीवनसाथी की सलाह से किया गया निवेश भी काफी लाभप्रद होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!