ज्योतिष, Kartik Purnima 2022 | कार्तिक का महीना आते ही त्यौहार शुरू हो जाते हैं. इस महीने को बहुत ही फलदायी माना गया है. इस साल यानि 2022 में कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर 2022 को है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं. माना जाता है कि जो इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान-दान करता है तो पूरे महीने की पूजा पाठ के समान होता है. ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. कहा जाता है कि कार्तिक के महीने में श्रीहरि ने मत्स्य अवतार धारण किया था. कुछ लोग इस दिन को गुरु नानक जयंती के रूप में मनाते हैं. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.
पवित्र नदी में करना चाहिए स्नान
कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु का जल में वास होता है इसलिए कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से जीवनभर के तमाम पाप धुल जाते हैं.
दीपदान
कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रदोषकाल में नदी या तालाब में दीपदान का विशेष महत्व है. इस दिन शाम के समय पर इस मंत्र का जाप करते हुए दीप को नदी या तालाब में प्रवाहित करना चाहिए.
मुहूर्त
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्योदय होने से पहले स्नान करना बहुत अच्छा माना जाता है.
ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 04.57 – सुबह 05.49 (8 नबंबर 2022)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!